Illegal Conversion Racket: दोस्ती, निकाह और तलाक... फेसबुक पर फ्रेंडशिप; डेट पर ही जुनैद ने पढ़वा दिया कलमा
Illegal Conversion Racket अब्दुल रहमान के घर से बरामद युवती की कहानी मतांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करती है। फेसबुक पर दोस्ती के बाद जुनैद ने युवती का मतांतरण कराया फिर निकाह करके तलाक दे दिया। युवती शादी से पहले घर छोड़ने के कारण वापस नहीं जा सकी। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया और युवती को बचाया। माता-पिता उसे वापस घर ले गए।

जागरण संवाददाता, आगरा। Operation Asmita: दिल्ली में अब्दुल रहमान के घर से बरामद रोहतक की उच्च शिक्षित युवती की आपबीती उन लड़कियों के लिए सबक है, जो मतांतरण कराने वाले गिरोह के जाल में फंस जाती हैं। सात वर्ष पहले फेसबुक पर मित्रता के बाद जुनैद ने छह महीने बाद डेटिंग पर युवती को कलमा पढ़वा दिया।
नवंबर 2024 में युवती की शादी तय होने पर उसे घर से भागने काे मजबूर किया। दिल्ली बुलाकर सात महीने पहले निकाह किया। एक महीने पहले जुनैद ने उसे तलाक दे दिया। मतांतरित हो चुकी युवती के घर लौटने का रास्ता बंद होने के चलते वह अब्दुल रहमान के यहां रहने को मजबूर थी। युवती अब घर लौटना चाहती है, पुलिस के सूचना देने पर मंगलवार को युवती के माता-पिता उसे घर ले जाने के लिए आगरा आ गए।
शादीशुदा जुनैद ने युवती से मतांतरण के बाद किया निकाह, फिर दे दिया तलाक
सदर की बहनों का मतांतरण कराने वाले गिरोह के 10 लोगों को पुलिस ने पांच दिन पहले गिरफ्तार किया था। गिरोह की सदस्य आयशा से पूछताछ में दिल्ली में सीलमपुर स्थित मुस्तफाबाद में छापा मारकर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने वहां से रोहतक की युवती को बरामद किया था। पुलिस पूछताछ में युवती ने आपबतीती बताई।
रोहतक की युवती की वर्ष 2018 में जुनैद से फेसबुक पर हुई थी मित्रता
युवती ने बताया कि वर्ष 2018 में फेसबुक पर दिल्ली के रहने वाले जुनैद से फेसबुक उसकी मित्रता हुई। जुनैद ने बताया कि वह जूतों की ट्रेडिंग करता है।छह महीने बाद जुनैद उससे मिलने रोहतक आया। मुलाकात में ही उसे कलमा पढ़वा दिया। जिसके बाद वह अक्सर उससे मुलाकात करने आता था।
जुनैद ने उसे अपने प्रभाव में लेकर मतांतरण कर दिया
जुनैद ने उसे अपने प्रभाव में लेकर मतांतरण कर दिया। वर्ष 2020 में जुनैद के परिवार ने उसका निकाह करा दिया।इसके बावजूद जुनैद उससे मिलता रहा। वह पूरी तरह से उसे अपने जाल में फंसा चुका था। नवंबर 2024 में युवती के स्वजन ने उसकी शादी तय कर दी। जिस पर जुनैद उससे कहा कि वह मतांतरण करके मुस्लिम बन चुकी है। इसलिए गैर मुस्लिम से शादी नहीं कर सकती।
नवंबर 2024 में शादी से 10 दिन पहले घर छोड़ दिया
जुनैद के बहकावे में आकर नवंबर 2024 में शादी से 10 दिन पहले घर छोड़ दिया। जुनैद उसे अपने घर ले जाने की जगह दिल्ली में ही किसी निजी हास्टल में रखा। उसे किसी से बातचीत करने से मना किया था। जुनैद ने उससे कहा कि वह यहां रहकर नमाज पढ़ना सीखे।
छह महीने से अब्दुल रहमान के घर में रहने लगी
पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि एक महीने बाद जुनैद उसे हॉस्टल से मुस्तफाबाद अब्दुल रहमान के घर पर लेकर गया। वहां अब्दुल रहमान ने जुनैद से उसका निकाह कराया। वह छह महीने से अब्दुल रहमान के घर में रहने लगी। लगभग एक महीने पहले जुनैद ने उसे तलाक दे दिया। शादी से 10 दिन पहले घर छोड़ने के चलते उसकी वापसी का रास्ता बंद हाे चुका था। मजबूरी में वह अब्दुल रहमान के घर में रहने को मजबूर थी।
जुनैद की नहीं मिली जानकारी
युवती और अब्दुल रहमान दोनों ही पूछताछ में जुनैद का पता नहीं बता सके। उनका कहना था कि जुनैद खुद को पुरानी दिल्ली का बताता था, लेकिन कभी घर का पता नहीं बताया। पुलिस की सूचना पर माता-पिता मंगलवार को आगरा पहुंचे। मुलाकात के दौरान युवती भावुक हो गई। पुलिस बुधवार को न्यायालय में युवती के बयान दर्ज कराएगी। जिसके बाद स्वजन के सिपुर्द करेगी।
शीशे के सामने नमाज पढ़ने का कराया अभ्यास
युवती ने बताया कि जुनैद ने कलमा पढ़वाने के बाद उसे जाकिर नाइक के वीडियो के लिंक भेजने शुरु किए। उसे वीडियो देखने को कहा। जिसमें मतांतरण के बाद किस तरह से रहा जाता है? किस तरह नमाज पढ़नी होती है? इसकी जानकारी दी गई थी। जुनैद ने युवती को नमाज पढ़ने का अभ्यास करने को कहा। युवती ने हास्टल में एक महीने तक शीशे के सामने नमाज पढने का अभ्यास किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।