Illegal Conversion Racket: कनाडा से फंडिंग करने वाले दाऊद को रेड कॉर्नर नोटिस होगा जारी, प्रत्यर्पण की तैयारी
आगरा पुलिस ने अवैध मतांतरण गिरोह पर शिकंजा कसते हुए कनाडा में बैठे सैयद दाऊद अहमद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है जो आयशा को कट्टरपंथी वीडियो प्रसारित करने के लिए फंडिंग करता था। दिल्ली के दो और सदस्यों के खिलाफ भी वारंट जारी किए गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम रवाना हो गई है। दाऊद के प्रत्यर्पण की तैयारी की जा रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने दूसरे देशों में बैठकर फंडिंग करने वालों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सबसे पहले पुलिस के रडार पर कनाडा में बैठकर गोवा की आयशा उर्फ एसबी कृष्णा को फंडिंग करने वाला सैयद दाऊद अहमद आ गया है।
आयशा के बैंक खातों से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कोर्ट से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लिया है। दिल्ली की एक युवती समेत दो के भी गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं। अब पुलिस दाऊद को रेड कॉर्नर नोटिस देने की तैयारी कर रही है। इसके बाद उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी की जाएगी।
पुलिस ने किया था बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश
सदर क्षेत्र से लापता दो बहनों को अवैध मतांतरण गिरोह से चंगुल से छुड़ाने के साथ ही पुलिस ने शनिवार को बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। छह राज्यों में फैले इस गैंग को कनाडा, अमेरिका,गोवा और दुबई से फंडिंग हो रही थी।
आयशा के बैंक खाते से खुला फंडिंग का मामला
गोवा से गिरफ्तार आयशा के बैंक खातों से पुलिस को पता चला कि उसको कनाडा से सैयद दाऊद अहमद रकम भेजता था। वह कट्टरपंथी वीडियो भी प्रसारित कराता था। यह गैंग संगठित तरीके से कार्य कर रहा था। इसलिए मुकदमे में संगठित अपराध के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 बढ़ा दी गई है। दाऊद अहमद के साथ ही दिल्ली की एक युवती और एक अन्य के भी कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो गए हैं।
रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया शुरू
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि दाऊद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके बाद उसके प्रत्यर्पण के प्रयास किए जाएंगे। पुलिस ने दिल्ली निवासी मुस्तफा उर्फ मनोज को पकड़ा है। उससे पूछताछ में दिल्ली में गैंग के दो और सदस्यों के नाम प्रकाश में आए हैं।
साक्ष्यों के आधार पर उन्हें भी आरोपित बनाया गया है। उनके भी गैर जमानती वारंट जारी कराए गए हैं। पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना की गई है। दोनों आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।