Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यमुना किनारा रोड पर जा रहे हैं तो संभलकर निकलें, ट्रैफिक किया गया है डायवर्ट

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 05 Jun 2021 10:38 AM (IST)

    आगरा में वाटर वर्क्‍स की ओर से पानी की पाइप लाइन बिछाए जाने को लेकर शाहजहां गार्डन से झलकारी बाई क्रासिंग तक वाहनों का आवागमन 15 दिन रहेगा बंद। डायवर् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    यमुना किनारा रोड पर अगले 15 दिन ये रूट प्‍लान लागू रहेगा।

    आगरा, जागरण संवाददाता। यमुना किनारा रोड पर निकल रहे हैं तो संभलकर निकलें। 15 दिन तक यहां मुश्किल भरा सफर रहेगा। 1200 एमएम की पाइप लाइन डालने को लेकर शाहजहां गार्डन से झलकारी बाई क्रासिंग तक खोदाई का कार्य होगा। इसके चलते यहां सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया है। डायवर्जन प्लान शनिवार से लागू हो गया। यह प्लान 20 मई तक लागू रहेगा। डायवर्जन प्लान इस प्रकार है।

    - हाथीघाट से पुरानी मंडी और सदर की ओर जाने वाले वाहन स्ट्रैची ब्रिज के नीचे से निकलने के बाद दाहिनी तरफ मुड़कर आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने से होकर बिजलीघर चौराहा होते हुए जाएंगे।

    - सदर क्षेत्र और पुरानी मंडी से हाथीघाट की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बिजलीघर चौराहा होकर आगरा किला के सामने से गुजरेंगे।

    अंतिम यात्रा में भी मुश्किल

    ताजगंज श्मशान घाट पर शहर के अलग-अलग इलाकाें से लोग शव लेकर अंतिम संस्कार को आते हैं। रोड पर आवागमन बंद होने से शव वाहन को श्मशान घाट से दूर ही रोक लिया जाएगा। यहां से पैदल ही अर्थी को ले जाना पड़ेगा। इसके कारण लोगों को मुश्किल होगी। पुराने श्मशान घाट की रोड से अधिक दूरी है। इसलिए यहां तक पैदल पहुंचने में लोगों को काफी समय भी लगेगा।