Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में पति की इस हरकत से परेशान है पत्नी, 'सुहागरात से दिखा रहा है मोबाइल पर गंदी फिल्में, अब नहीं छोड़ूंगी'

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 11:19 AM (IST)

    Agra News In Hindi पति की शिकायत लेकर परिवार परामर्श केंद्र पहुंची पत्नी ने जब उसकी करतूत बताई तो काउंसलर भी हैरान रह गए। आरोप लगाया कि तीन महीने पहले हुई शादी के बाद पति मोबाइल परअश्लील फिल्म दिखाता है। पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा। काउंसलिंग में मामला सुलझता नहीं दिख रहा है। रिपोर्ट दर्ज कराने पर पत्नी आमदा है।

    Hero Image
    Agra News: पति दिखाता है मोबाइल में अश्लील फिल्में।

    आगरा, जागरण संवाददाता। शादी के बाद पति की गलत आदत ने पत्नी को परेशान कर दिया। वह पत्नी को मोबाइल में अश्लील फिल्में दिखाता था। पत्नी के कई बार समझाने के बाद भी पति अपनी हरकत से बाज नहीं आया। वह पत्नी पर फिल्म देखने के लिए दबााव बनाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे नाराज होकर पत्नी शादी के दो महीने बाद मायके चली गई। पति द्वारा उत्पीड़न करने की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने पति-पत्नी में सुलह कराने को मामला काउंसलिंग में भेजा।

    शादी के बाद हर रोज दिखाने लगा अश्लील फिल्म

    रविवार को पति-पत्नी दोनों कांउसलिंग में पहुंचे थे। पत्नी ने बताया उनकी शादी को तीन महीने ही हुए है। पति शादी के बाद से रोज उसे अपने मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाता है। उसने पहले तो पति को समझाने का प्रयास किया। मगर, पति की हरकत बंद नहीं हुई। वह पहले से ज्यादा परेशान करने लगा। अश्लील फिल्म देखने का जबरन दबाव बनाने लगा।

    Read Also: UP : बड़ी कार्रवाई; देश के 1788 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर पर सक्रिय आनलाइन बैटिंग-गेमिंग वेबसाइटऔर एप होंगे बंद

    शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया शुरू

    उसने विरोध किया तो पति ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न आरंभ कर दिया। दो महीने तक पति को हर तरीके से समझाकर देख लिया। आखिर में वह पति को सबक सिखाने के लिए मायके चली आई। वहीं, पति का कहना था कि पत्नी उसे पसंद नहीं करती। इसलिए वह रहना नहीं चाहती। जबकि पत्नी का कहना था कि पति शिकायत करने पर इसी तरह के आरोप लगाता है।

    Read Also: Agra: पुलिस पर गोरिल्ला अंदाज में हमला, महिलाओं-बच्चों को बनाया ढाल; सिटी मजिस्ट्रेट समेत 10 पुलिसकर्मी घायल

    पति को माफ नहीं करना चाहती

    काउंसलर के काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी। पत्नी ने काउंसलर से कह दिया कि वह पति को सुधारने के काफी प्रयास कर चुकी है। अब उसे माफ करना नहीं चाहती। पति को सबक सिखाना वाहती है। पत्नी की शिकायत पर काउंसलर ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश किए हैं।