Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में दो बेटियां होने पर तीन तलाक की धमकी

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 10:59 AM (IST)

    युवती के मुताबिक पहली बेटी होने पर ससुराल वाले उसके खिलाफ हो गए, क्योंकि वह बेटा चाहते थे।

    आगरा में दो बेटियां होने पर तीन तलाक की धमकी

    आगरा (जागरण संवाददाता)। दो बेटियां होने पर शौहर ने बीवी को घर से निकाल दिया। उसे तीन तलाक देने पर अड़ गया। एसएसपी के यहां शिकायत के बाद पुलिस पीड़िता को लेकर ससुराल पहुंची। पुलिस को साथ आया देख उन्होंने दरवाजे बंद कर लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंटोला के ढोलीखार निवासी युवती की शादी पांच साल पहले नाई की मंडी के व्यापारी से हुई। पति की दिल्ली गेट पर दुकान है। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, उससे दो बेटियां हैं। युवती के मुताबिक पहली बेटी होने पर ससुराल वाले उसके खिलाफ हो गए, क्योंकि वह बेटा चाहते थे। तीन महीने पहले दूसरी संतान भी बेटी हुई तो पति तलाक देने पर अड़ गया। उसे घर से निकाल दिया। उसके पिता और भाई की मौत हो चुकी है। मां भी दिव्यांग है। गरीबी के चलते बेटियों परवरिश नहीं कर सकती।

    संवेदनहीन पिता, भूख से बिलखते बच्चे: भूख से बिलखते बच्चे पिता की संवेदनहीनता को बयान कर रहे थे। मां के पास फूटी कौड़ी न होने से तीन महीने की अबोध बेटी भूख से बिलख रही थी। पीड़िता की मददगार नाजिया ने उसे पानी में डुबो करके बिस्कुट खिलाए। इसके बाद मासूम ने रोना बंद किया। तीन साल की बेटी के तन पर भी एक फटी हुई फ्रॉक थी।

    यह भी पढ़ें: दबंग से पीड़ित कानपुर के नेत्रहीन दंपती ने मांगी इच्छा मृत्यु

    पहली पत्नी से भी हैं दो बेटियां: ससुराल वालों ने पुलिस को बताया बेटे ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की। पहली पत्नी से भी उसे चार बेटियां हैं।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में 11 पेट्रोल पंपों के लाइसेंस निरस्त