Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: करोड़ों की संपत्ति बेचने से रोकने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, बेटे ने बताई पूरी दास्तां

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 03:32 PM (IST)

    Agra Crime News In Hindi पति ने पेट्रोल डालकर सोती हुई पत्नी को जिंदा जलाया करोड़ों की संपत्ति बेचने में बन रही थी रोड़ा खिड़की के जंगले से अंदर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। मां की चीख सुनकर जब वो वहां पहुंचे तो पिता भाग निकला। गंभीर अवस्था में मां को लेकर एसएन मेडिकल कालेज पहुंचे।इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

    Hero Image
    पति ने पेट्रोल डालकर सोती हुई पत्नी को जिंदा जलाया, करोड़ों की संपत्ति बेचने में बन रही थी रोड़ा

    जागरण संवाददाता,आगरा। आगरा के पथौली शाहगंज में करोड़ों की संपत्ति बेचने से रोकने पर पति राकेश शर्मा ने घर में सो रही पत्नी अनीता को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। चीख पुकार सुनकर स्वजन और मोहल्ले के लोग पहुंचे तो आरोपित मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बेटे अर्जुन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का हाथ और मुंह झुलसा हुआ है। 

    संपत्ति विवाद में होता था झगड़ा

    पुत्र अर्जुन ने बताया कि पिता और बड़ा भाई करन खेत और अन्य संपत्ति को बेचना चाहते थे। मां और वो इसके खिलाफ थे। इसके चलते कई साल से रोजाना घर में कलह होती थी। मंगलवार को भी इसी वजह से दिन में पिता से झगड़ा हुआ था।

    ये भी पढ़ेंः Anuva kakkar: 20 हजार रुपये से शुरू किया स्टार्टअप, गुरुग्राम में मेट्रो स्टेशन के बाहर बेची हाट चाकलेट ड्रिंक, आज पाया ये मुकाम

    पूरे घर को जलाने की थी योजना

    पुलिस को मौके से पेट्रोल के दो खाली गैलन मिले हैं। मौकेवपर एक बाइक भी जल गई है। स्वजन का आरोप है कि हत्यारा पिता पूरे घर को जलाना चाहता था। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 

    Read Also: Lok Sabha Election: कौन हैं देवेश शाक्य जिन्हें सपा ने एटा लोकसभा सीट से दिया है टिकट, अखिलेश यादव ने आखिर बाहरी पर क्यों खेला दाव