Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Agra tourism: आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर; सीजन में होटलों में कमरे हुए फुल, डेस्टिनेशन वेडिंग की मची धूम

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 02:54 PM (IST)

    Agra News आगरा में होटल बुक हो चुके हैं। 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी से शुरू होगा सहालग। आगरा में डेढ़ दर्जन से अधिक सितारा होटल हैं जो शादियों की बुकिंग करते हैं। इसके चलते इन होटलों में संपर्क करने पर कमरे उपलब्ध नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है। कमरे दो से तीन गुना तक चार्ज कमरे का ले रहे हैं।

    Hero Image
    आगरा: 20 नवंबर से 15 दिसंबर तक होटलों में नहीं कमरे

    जागरण संवाददाता, आगरा। ताजनगरी में 20 नवंबर से 15 दिसंबर तक की अवधि में सितारा होटलों में "नो रूम'' का टैग लटक गया है। पर्यटन सीजन में विदेशी पर्यटकों की एडवांस बुकिंग और सहालग के चलते शादियों की बुकिंग से यह स्थिति हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे अब होटलाें में कमरे बुक कराने को संपर्क कर रहे पर्यटकों और टूर आपरेटराें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें दो गुना से तीन गुना तक कीमत चुकानी पड़ रही है।

    अक्टूबर से शुरू होता है टूरिस्ट सीजन

    ताजनगरी में अक्टूबर से पर्यटन सीजन की शुरुआत हो जाती है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ताजमहल देखने आगरा आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। अधिकांश विदेशी पर्यटक एडवांस बुकिंग करा लेते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Meerut News: मेरठ-करनाल हाईवे पर कल से शुरू होगा टोल प्लाजा, हल्के वाहनों और कामर्शियल के लिए देना होगा इतना टैक्स

    12 नवंबर को दीपावली है। इसके बाद 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी से सहालग की शुरुआत हो जाएगी। बीते कुछ वर्षों में आगरा डेस्टिनेशन वेडिंग केंद्र के रूप में उभरा है। इसकी वजह आगरा में अच्छी सुविधा वाले होटलों के साथ ही ताजमहल व अन्य पर्यटन आकर्षण होना है।

    ये भी पढ़ेंः Agra DM Order: डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश से व्यापारियों में खुशी की लहर; बाजारों में अब रात तक दिखेगी रौनक

    आगरा में हो रही हैं डेस्टिनेशन वेडिंग

    जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, दिल्ली आदि में जितना व्यय होता है, उससे कहीं कम व्यय में आगरा में डेस्टिनेशन वेडिंग हो जाती है। इसके चलते आगरा में 20 नवंबर से 15 दिसंबर तक की अवधि में होटलों में शादियों की भी अच्छी बुकिंग हुई हैं। इसके बाद एक माह तक साया नहीं है।15 जनवरी से होटलों में फिर शादियों का दौर शुरू हो जाएगा। 

    इस वर्ष विदेशी पर्यटक भी अच्छी संख्या में आ रहे हैं। होटल के 240 कमरों में से 150 कमरे विदेशी पर्यटकों के लिए प्रतिदिन बुक हैं। बचे कमरे सहालग में शादी की बुकिंग कराने वाले परिवारों ने बुक करा रखे हैं। सभी प्रमुख होटलों में इस स्थिति के चलते कमरे उपलब्ध नहीं हैं। -अमूल्य कक्कड़, उपाध्यक्ष होटल क्लार्क शीराज

    सितारा होटलों में 20 नवंबर से 15 दिसंबर की अवधि में कमरे आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। सहालग के चलते हाेटलाें शादियों की बुकिंग है। होटलों में शादियों की बुकिंग में अब कमरे की बुकिंग की शर्त रहती है। इसके चलते होटल दो से तीन गुना रकम की मांग रहे हैं। -राजेश शर्मा, सचिव टूरिज्म गिल्ड

    जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और दिल्ली की अपेक्षा आगरा में वेडिंग डेस्टिनेशन आधे से कम व्यय में हो जाती हैं। यहां अच्छे स्तर के साथ ही उनमें अच्छी सुविधा के साथ कई पर्यटन आकर्षण हैं। इससे आगरा वेडिंग डेस्टिनेशन के नए केंद्र के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है। -सुनील गुप्ता, चेयरमैन नार्दन रीजन, आइटो