Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra DM Order: डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के आदेश से व्यापारियों में खुशी की लहर; बाजारों में अब रात तक दिखेगी रौनक

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 11:13 AM (IST)

    आगरा में अब 15 दिसंबर तक रात दस बजे तक खुलेंगे शहर के बाजार। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने दिए आदेश बेलनगंज पुल के नीचे रविवार को नहीं सजेगा बाजार। अबुल उल्लाह दरगाह के सामने हाईवे पर न खड़ी होने पाएं बसें। बैठक में पेठा और कारपेट को एक जिला एक उत्पाद में शामिल करने पर जोर दिया गया। जल्द ही इसे लेकर डीएम द्वारा शासन को पत्र लिखा जाएगा।

    Hero Image
    Agra News: 15 दिसंबर तक रात दस बजे तक खुलेंगे शहर के बाजार

    जागरण संवाददाता, आगरा। शहरभर के बाजार 15 दिसंबर तक रात दस बजे तक खुलेंगे। जाम की समस्या को देखते हुए रविवार को बेलनगंज पुल के नीचे सजने वाला बाजार अब नहीं लगेगा। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की जल्द मरम्मत होगी जबकि नगर निगम की टीम कूड़े को तिरपाल से ढक कर ले जाएंगी। यह आदेश डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज बसों के खड़े होने पर नाराजगी

    कलक्ट्रेट में जिला उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने कहा कि नेशनल हाईवे-19 स्थित अबुल उल्लाह दरगाह के सामने डग्गेमार और रोडवेज बसों के खड़ी होने पर नाराजगी जताई। यातायात और रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 650 वाहनों का चालान किया जा चुका है। इससे 2.23 लाख रुपये की जुर्माना धनराशि की वसूली हुई है। 

    बाजार के समय में बदलाव की मांग पर सहमति

    उद्यमियों ने कहा कि आगामी त्योहार के मद्देनजर बाजार बंद होने का समय रात दस बजे किया जाए। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर बाजारों में सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाए। लुहार गली में बेतरकीब तारों को अभियान चलाया ठीक कराया जाए।

    ये भी पढ़ेंः Meerut News: मेरठ-करनाल हाईवे पर कल से शुरू होगा टोल प्लाजा, हल्के वाहनों और कामर्शियल के लिए देना होगा इतना टैक्स

    नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद्र, अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ेंः मथुरा में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने दिए आदेश, लोकसभा चुनाव से पहले 27 निरीक्षक, 11 उप निरीक्षक का तबादला

    1.23 करोड़ से हो रही सड़कों की मरम्मत 

    बैठक में उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि फाउंड्री नगर, सिकंदरा सहित अन्य क्षेत्र में 1.23 करोड़ रुपये से सड़कों की मरम्मत और सफाई कार्य कराया जा रहा है। डीएम ने सड़कों की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए। दिसंबर तक कार्य पूरा करने पर जोर दिया।

    बैठक में मारुति एस्टेट चौराहा से बोदला रोड तक ठीक से मरम्मत न होने की शिकायत की। डीएम ने नगरायुक्त को जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि हाथरस रोड रामबाग से टेढ़ी बगिया तक इंटरलाकिंग का कार्य भी कराया जाए। यह कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम कराएगी।

    एक करोड़ से बनेगा नाला

    नुनिहाई स्थित भूखंड संख्या 160 के पास एक करोड़ रुपये से नाला का निर्माण किया जाएगा। इससे जलभराव की समस्या का समाधान हो जाएगा। डीएम ने इसे लेकर नगरायुक्त को आदेश दिए हैं।

    यह भी दिए आदेश

    • सड़कों और फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराया जाए
    • नए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाए
    • यह जिम्मा एडीए और नगर निगम के अधिकारियों को दिया गया। दोनों विभाग के अधिकारी इसे लेकर संयुक्त सर्वे करेंगे।
    • संयुक्त आयुक्त उद्योग कार्यालय में जो भी लंबित शिकायतें हैं, उन्हें सात दिनों में निस्तारित किया जाएगा।
    • बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराया जाए।