Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Honor Killing: झूठी शान के लिए बहन की हत्या, साल भर पहले प्रेमी संग छोड़ा था गांव, एक महीने पहले लौटे थे दोनों

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 06:18 AM (IST)

    Honor Killing Case In Agra खंदौली के गांव तानगढ़ी में आनर किलिंंग। प्रेमी के साथ गांव में रहने वाली विवाहिता 25 वर्षीय सुधा की भाई सत्य प्रकाश ने कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। सुधा दवा लेने गई थी। भाई सत्य प्रकाश और पिता फूल सिंह उसे रास्ते से घर खींच ले गए। मारपीट करने पर जान बचाकर भागी सुधा को भाई ने सड़क पर गिरा गोली मारी।

    Hero Image
    Agra Crime News: घटना के बाद दहशत में प्रेमी और उसके स्वजन। आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस।

    आगरा, जागरण संवाददाता। विवाहित बहन के प्रेम संबंधों को लेकर नाराजगी थी। मगर, कुछ दिन बाद हालात सामान्य हो गए। बहन के गांव में आकर प्रेमी के घर में रहने से खून में उबाल आ गया।गांव वालों के विरोध ने आग में घी डालने का काम किया।इसी के चलते झूठी शान में भाई ने अपनी बहन के खून से ही हाथ रंग लिए। घटना के बाद से प्रेमी के स्वजन दहशत में हैं। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद ससुराल में नहीं रुकी, प्रेमी संग गयी

    खंदौली के गांव तानगढ़ी निवासी सुधा के प्रेम संबंधों से स्वजन क्षुब्ध थे।शादी होने के बाद पहले तो वह अपनी ससुराल में नहीं रुकी। इसके बाद प्रेमी के साथ घर से चली गई। ख्यालीराम बेलदारी का काम करता था। खंदौली में जाकर रहने पर भी सुधा के भाई व पिता ने उसे सहन कर लिया। मगर, प्रेमी ख्यालीराम अपने घर में सुधा को रखने लगा। बस तभी से सुधा के भाई और पिता को वह अधिक खटकने लगी थी। गांव वालों ने इसका विरोध किया तो सुधा के भाई सत्यप्रकाश का गुस्सा और बढ़ गया। उसने सुधा और ख्यालीराम से गांव छोड़कर जाने को कहा। मगर, वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद सोमवार रात को सुधा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    गली में हत्या के बाद गांव वालों ने साधी चुप्पी

    उसकी हत्या के बाद गांव वालों ने चुप्पी साध ली। गली में सुधा की हत्या होने के बाद भी कोई घटना के बारे में बताने को तैयार नहीं था। अधिकतर लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर ली, जिससे कोई उनसे कुछ नहीं पूछे।देर रात तक पुलिस आरोपित की तलाश में उनकी रिश्तेदारियों में दबिश दे रही थी।

    हत्यारोपित करते हैं हलवाई का काम

    हत्या आरोपित सत्यप्रकाश और उसका बड़ा भाई नेत्रपाल आगरा में हलवाई का काम करते हैं। नेत्रपाल की शादी हो गई है। सत्यप्रकाश की अभी शादी नही हुई है। नेत्रपाल आगरा में ही अपने बच्चों को लेकर रहता है