Agra: माई का टीला से बना था माईथान, सिख धर्म के पहले और नौवें गुरु के पड़े थे चरण, मुगल काल की कहानी भी जुड़ी

माईथान नाम होने के पीछे इतिहासकार बताते हैं दो कहानियां। मुगल काल में यहां पर ईंट के भट्‌टों के लिए ईंटें जाती थी। आगरा किला में इन्हीं ईटों से निर्माण हुआ। भट्‌टे बंद हुए तो यहां टीले बन गए इन्हीं पर बस्ती बस गई। टीला माईथान कहते हैं।