Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guru Randhava और Sai Manjrekar ताजमहल पर, आगरा में चल रही हीरा और इरा की प्रेम कहानी

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 07:55 AM (IST)

    गायक गुरु रंधावा और अभिनेत्री साई मांजरेकर ने निहारा ताजमहल। फिल्म कुछ खट्टा हो जाए की शूटिंग के लिए कलाकार हैं इन दिनाें आगरा में। गुरु रंधावा इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू। अनुपम खेर हैं फिल्म में गुरु रंधावा के पिता की भूमिका में।

    Hero Image
    आगरा में शूटिंग के दौरान ताजमहल देखने पहुंचे गुरु रंधावा और सई मांजरेकर।

    आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में फिल्म "कुछ खट्टा हो जाए' की शूटिंग को आए गायक गुरु रंधावा और अभिनेत्री सई मांजरेकर ने मोहब्बत की निशानी ताजमहल को निहारा। गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर सई मांजरेकर के साथ ताजमहल में ली गई फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, हीरा और इरा की प्रेम कहानी और पीछे प्यार की निशानी...। हीरा और इरा फिल्म में दोनों द्वारा निभाए जा रहे किरदारों के नाम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Anupam Kher बोले, ज्यादा मीठे से कहीं शुगर न हो जाए

    मुख्य मकबरे पर नहीं गए

    गुरु रंधावा मैक फिल्म्स की फिल्म "कुछ खट्टा हो जाए' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग आगरा में चल रही है और यूनिट यहीं डेरा जमाए है। गुरु रंधावा और सई मांजरेकर ताजमहल देखने पहुंचे। स्मारक में वह करीब एक घंटे तक रुके। फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल होने की वजह से दोनों चमेली फर्श से ही लौट आए और मुख्य मकबरे पर नहीं गए।

    गुरु रंधावा पहली बार ताजमहल देखकर बहुत खुश दिखे। उन्होंने ताजमहल के निर्माण, उसके बनने में लगे समय और शाहजहां-मुमताज की प्रेम कहानी के बारे में गाइड नितिन सिंह से जानकारी की। सई मांजरेकर इससे पूर्व भी ताजमहल देख चुकी थीं और दूसरी बार स्मारक देखने को काफी उत्साहित थीं। उस समय भारतीय पर्यटकों की संख्या कम थी। चार-पांच पर्यटकों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाए।

    अनुपम खेर हैं पिता की भूमिका में

    इस फिल्म में गुरु रंधावा के पिता की भूमिका में अनुपम खेर हैं। अनुपम खेर भी दो दिन पहले ताजमहल पर पहुंचे थे और पर्यटक उनके साथ फाेटो खिंचाने को बेताब थे। अनुपम खेर की यह 532वीं फिल्म है।