Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupam Kher बोले, ज्यादा मीठे से कहीं शुगर न हो जाए, आइए... कुछ खट्टा हो जाए, Guru Randhava के साथ आएगी फिल्म

    By Nirlosh KumarEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 11:03 AM (IST)

    मैक फिल्म्स की फिल्म का पोस्टर किया गया रिलीज। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार सुबह की पोस्ट लिखा मेरी 532वीं फिल्म का ताजा पोस्टर। आगरा में चल रही है फिल्म की शूटिंग। सिंगर गुरु रंधावा का होगा फिल्म से डेब्यू।

    Hero Image
    फिल्म कुछ खट्टा हो जाए के पोस्टर में अनुपम खेर, गुरु रंधावा व अन्य कलाकार।

    आगरा, निर्लाेष कुमार। ताजनगरी में शूट हो रही मैक फिल्म्स की फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है। अब तक फिल्म निर्माता अमित भाटिया ने फिल्म का नाम घोषित नहीं किया था। पोस्टर से फिल्म का नाम सामने आया है। फिल्म का नाम 'कुछ खट्टा हो जाए' रखा गया है। अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इंटरनेट मीडिया में फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः अरे ये तो... Anupam Kher हैं, ताजमहल पर सुबह सुबह अभिनेता को देखकर चौंक गए पर्यटक

    गुरु रंधावा का डेब्यू

    मैक फिल्म्स की फिल्म की शूटिंग ताजनगरी में 26 सितंबर को शुरू हुई थी। फिल्म निर्माता अमित भाटिया ने फिल्म के नाम और मुख्य हीरो के नाम पर सस्पेंस बना रखा था। गायक गुरु रंधावा (Guru Randhava) ने शुक्रवार को पोस्ट कर फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखे जाने की बात कही थी। आगरा के परिवार पर आधारित कामेडी फिल्म में अनुपम खेर उनके दादा की भूमिका में नजर आएंगे। अनुपम खेर ने मंगलवार को फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया। अनुपम खेर ने लिखा है कि ज्यादा मीठे से कहीं शुगर न हो जाए.... आइए! 'कुछ खट्टा हो जाए'! अपनी मिठास और आशीर्वाद बरकरार रखिए! जय हो!

    ये है फिल्म की टीम

    फिल्म के निर्देशक जी. अशोक और निर्माता अमित भाटिया, राज सलूजा, सुमित भाटिया, श्रद्धा चंद्रावरकर हैं। सह-निर्माता हितेश भाटिया हैं। फिल्म से गुरु रंधावा अभिनय के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके साथ अनुपम खेर, सई मांजरेकर (Sai Manjrekar) , इला अरुण (Ila Arun), अतुल श्रीवास्तव, पारितोष त्रिपाठी, परेश गनात्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। विशेष भूमिका में दक्षिण के सुपर स्टार ब्रह्मानंदम भी फिल्म में एक किरदार बने दिखेंगे। फिल्म की कहानी राज सलूजा, निकेत पांडे, शोभित सिन्हा, विजय पाल सिंह ने लिखी है।