Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL खिलाड़ी राहुल तेवतिया शिव की शरण में पहुंचे आगरा, सिकंदरा के प्राचीन कैलाश मंदिर में की पूजा-अर्चना

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 03:02 PM (IST)

    आईपीएल में गुजरात जायंट्स के धमाकेदार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया आगरा आए। उन्होंने गढ़ी भदौरिया स्थित बैजंती देवी प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन किया। यहां पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न खेल और सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया। सम्मान समारोह के बाद तेवतिया सिकंदरा स्थित प्राचीन कैलाश मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने कैलाश महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

    Hero Image
    IPL में गुजरात जायंट्स के धमाकेदार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया पहुंचे आगरा

    आगरा, जागरण टीम: आईपीएल में गुजरात जायंट्स के धमाकेदार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया आगरा आए। उन्होंने गढ़ी भदौरिया स्थित बैजंती देवी प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन किया। यहां पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न खेल और सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मान समारोह के बाद तेवतिया सिकंदरा स्थित प्राचीन कैलाश मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने कैलाश महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

    सभी क्रिकेट के फॉर्मेट की अलग-अलग अहमियत- राहुल तेवतिया

    मीडिया से बातचीत में राहुल तेवतिया ने कहा कि आईपीएल ने क्रिकेट में बहुत सुधार किया है, क्रिकेट चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी-20, तीनों ही फॉर्मेट की अलग-अलग अहमियत है, जिन्हें नकारा नहीं जा सकता। युवाओं के पास क्रिकेट में करियर बनाने और सफलता पाने के बहुत मौके हैं। मेहनत के दम पर वह सफलता पा भी रहे हैं।

    जल्द ही आईसीसी ट्रॉफी इंडिया लेकर आयेगी- तेवतिया

    इंडिया टीम के आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने पर उन्होंने कहा कि टीम अच्छा कर रही है। फाइनल तक पहुंचना भी एक बड़ी बात है, जल्द ही टीम आईसीसी ट्रॉफी इंडिया लेकर आएगी। हमें उम्मीद है।