Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीवाले घर में 9वें दिन मचा कोहराम: दुल्हन गई थी मायके, दूल्हे ने उठाया ऐसा कदम, कि फट गया घरवालों का कलेजा

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 11:27 AM (IST)

    Agra Latest News In Hindi Today न्यू आगरा के नगला पदी क्षेत्र में युवक ने फंदे पर लटक कर दी जान। शादी के नौ दिन बाद युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम। मृतक अंकुश भारद्वाज पुत्र राम प्रकाश का आठ मार्च को टेढ़ी बगिया की सोनिया से हुई थी शादी। शादी के बाद भाई विदा कराकर सोनिया को ले गए थे मायके।

    Hero Image
    Agra News: शादी के नौवें दिन मायके गई पत्नी, सुबह फंदे पर लटका मिला पति

    जागरण संवाददाता, आगरा। न्यू आगरा के नगला पदी क्षेत्र में शादी के नौवें दिन पति ने पंखे पर बनाए फंदे से लटककर जान दे दी। शनिवार दिन में पत्नी के मायके जाने के बाद रविवार सुबह सांख्यिकी विभाग के संविदा कर्मचारी का शव फंदे पर लटका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह कमरा न खोलने पर स्वजन को घटना की जानकारी हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई कर रही है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

    नगला पदी के कालीमंदिर दुर्गा गली के रहने वाले अंकुश भारद्वाज संजय प्लेस स्थित सांख्यिकी विभाग में संविदा कर्मी थे। उनका विवाह धूमधाम से आठ मार्च को टेढ़ी बगिया की रहने वाली सोनिया से हुआ था। शादी के बाद रस्मों के अनुसार शनिवार को सोनिया के स्वजन उसे विदा करवा कर मायके ले गए थे।

    कमरे में सोने गया था

    शनिवार रात दोस्तों के साथ मोहल्ले में बातचीत के बाद अंकुश घर पहुंचा था। भोजन के बाद तीसरी मंजिल पर कमरे में सोने के लिए गया था। सुबह कमरे से बाहर न आने पर स्वजन ने जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा सिर्फ भिड़ा हुआ था। अंदर जाने पर अंकुश का शव लटका देखकर स्वजन की चीख निकल गई।

    ये भी पढ़ेंः शादीशुदा महिला पर चढ़ा इश्क का खुमार; चार बच्चों की मां ने पति को तलाक दिया, फिर पति के भांजे से की कोर्ट मैरिज

    शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग जुट गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जानकारी के बाद दुल्हन और उसके स्वजन भी ससुराल पहुंच गए। क्षेत्र में आत्महत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

    ये भी पढ़ेंः बनाइये यूपी में रंगोत्सव का प्रोग्राम; विश्व प्रसिद्ध मथुरा की होली का कैलेंडर जारी, आज से इस दिन तक रहेगी रंगाें की धूम

    मोबाइल की होगी जांच

    फिलहाल स्वजन आत्महत्या की वजह नहीं बता रहे हैं। शव के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। एसीपी अरीब अहमद के अनुसार मृतक के मोबाइल की डिटेल ली जा रही है। स्वजन से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की जानकारी के प्रयास किए जा रहे हैं।