Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री के पौत्र की दबंगई: MG रोड पर युवती की कार को मारी टक्कर, दहशत में पीड़िता; केस दर्ज

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 03:40 PM (IST)

    भाजपा के पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र दिव्यांशु चौधरी पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। युवती ने एमजी रोड पर कार में पांच बार साइड से टक्कर मारने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी दिव्यांशु पर इसी युवती और उसके पिता पर कार चढ़ाकर मारने का प्रयास करने का आरोप लगा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    Agra News: पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र दिव्यांशु चौधरी की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। भाजपा के पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र दिव्यांशु चौधरी पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। एक युवती ने एमजी रोड पर कार में पांच बार साइड से टक्कर मारने का आरोप लगाया है। इसी युवती और उसके पिता पर 15 अप्रैल 2024 को दिव्यांशु द्वारा कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया गया था। काफी दिन सुर्खियों में रहने के बाद उसे जमानत मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकदमा शाहगंज के जूता कारोबारी की बेटी ने दर्ज कराया है। उसने हरिपर्वत पुलिस को बताया कि वह अपने ड्राइवर अखिलेश के साथ मेरठ से घर लौट रही थी। रात साढ़े नौ बजे एमजी रोड पर दिव्यांशु चौधरी अपनी लग्जरी कार लेकर आया। उसने बराबर में कार लगाकर रोकने का इशारा किया।

    युवती ने बताया, कि वह डर गईं और ड्राइवर से कार तेज निकालने को कहा। इस बात पर आरोपित ने अपनी कार से पांच बार साइड से टक्कर मारी। उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। जैसे-तैसे जान बचाकर वह हरीपर्वत पुलिस के पास पहुंची। प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    कई वर्षों से कर रहा है परेशान

    युवती ने बताया कि आरोपित कई वर्षों से उसे परेशान कर रहा है। वह राजस्थान में पढ़ती थीं तो वहां भी आ धमकता था। लखनऊ में नौकरी कर रही थी तो वहां भी अभद्रता की। 15 अप्रैल 2024 को कैंट स्टेशन से लौटकर आते समय घर के पास आरोपित ने रोककर हंगामा किया। कार चढ़ाकर उन्हें और पिता को मारने का प्रयास किया । इसका मुकदमा भी उन्होंने दर्ज कराया था। 

    ये भी पढ़ेंः कासगंज सामूहिक दुष्कर्म मामले में बड़ा अपडेट, आठों आरोपितों का होगा DNA टेस्ट; पीड़ित परिवार को 5 लाख की मदद

    ये भी पढ़ेंः यूपी की बदहाल व्यवस्था! 3 घंटे में एंबुलेंस ने तय किया 35 KM का सफर, चालक की लापरवाही से हुई सलीम की जान