Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pushya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र में आज सोने की बिखरेगी चमक, बढ़ती कीमतों का भी नहीं दिखा असर

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 07:38 AM (IST)

    Pushya Nakshatra पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदने के लिए शहरवासी सोमवार को बुकिंग कराने लिए ज्वेलर्स की दुकानों पर पहुंचे। जो लोग परंपरागत सोने की खरीद करते हैं ऐसे लोगों ने भी एक दिन पहले ही बुकिंग कराई। पुष्य नक्षत्र की शुरूआत मंगलवार भोर से होगी। सुबह से लेकर शाम तक पुष्य नक्षत्र में अपनी पसंद की डिलाइन का सोना खरीद सकेंगे।

    Hero Image
    Pushya Nakshatra 16 अप्रैल (आज) को पुष्य नक्षत्र है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Pushya Nakshatra पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदने वालों पर सोने की कीमतों में आई जबरदस्त उछाल का भी कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। 16 अप्रैल (आज) को पुष्य नक्षत्र है। इस शुभ अवसर पर सोना खरीदने वालों ने सोमवार को ही बुकिंग करा ली। इसी कड़ी में वे लोग भी आगे दिखे, जो साहगल और आमतौर पर सोना खरीदते हैं। पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदने को शुभ माना जाता है। पूरे साल ईश्वर की कृपा बनीं रहती है, ऐसी मान्यता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदने के लिए शहरवासी सोमवार को बुकिंग कराने लिए ज्वेलर्स की दुकानों पर पहुंचे। जो लोग परंपरागत सोने की खरीद करते हैं, ऐसे लोगों ने भी एक दिन पहले ही बुकिंग कराई। पुष्य नक्षत्र की शुरूआत मंगलवार भोर से होगी। सुबह से लेकर शाम तक पुष्य नक्षत्र में अपनी पसंद की डिलाइन का सोना खरीद सकेंगे।

    इसे भी पढ़ें- नमस्ते! मैं ईवीएम हूं... इन नौ पांइट में मुझे जानकर मन में नहीं रहेगा कोई सवाल

    तनिष्क के एमजी रोड एवं सिकंदरा बोदला रोड स्थित फ्रेंचाजी अनुराग बंसल ने बताया कि पुष्य नक्षत्र पर सोना खरीद के लिए लोग बुकिंग कराकर गए हैं। तनिष्क के धरोहर कलेक्शन को खूब पसंद किया जा रहा है और बुकिंग हुई है। प्रीसियस और सेमी प्रीसियस स्टोन के हार की भी बुकिंग हुई है। सोने की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी का भी पुष्य नक्षत्र में कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है।

    इसे भी पढ़ें-बिजली का बिल अधिक है बाकी तो ना हो परेशान, जमा करें मात्र यह धनराशि और घर में फैलेगी ‘रोशनी’

    दीपांशु अग्रवाल, दीनदयाल आनंद कुमार सर्राफ ने बताया कि सोने की कीमतों में उछाल होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग बुकिंग कराने के लिए पहुंचे हैं।

    ज्योतिष आचार्य पंडित चंद्रेश कौशिक ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसे श्रेष्ठ नक्षत्र माना जाता है। महाष्टमी के पूरे दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा।