Gold Price Hike: सोने ने ऐसी पकड़ी रफ्तार, तोड़ डाले पुराने सभी रिकॉर्ड; देखिए क्या हैं आज के भाव
Gold Price Hike वैश्विक अस्थिरता के चलते सोने के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हाजिर बाजार में सोना 101500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। अमेरिकी टैरिफ और रूस-यूक्रेन युद्ध ने बाजार में अनिश्चितता पैदा कर दी है। सहालग के कारण खरीदारी बढ़ रही है। अभी बाजार में शादी के सीजन के लिए गहने लेने लोग पहुंच रहे हैं।
अंबुज उपाध्याय, जागरण, आगरा। Gold Price Hike: वैश्विक बाजार की अस्थिरता का असर रोज शेयर बाजार और सोना, चांदी पर दिख रहा है। अमेरिका द्वारा लागू किए गए रेसिप्रोकल टैरिफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में मंदी आने के बयान ने और हलचल मचा दी है। इस सब के बीच सोने के मूल्यों ने अपने ही पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
सोमवार को हाजिर में 1100 रुपये और एमसीएक्स पर 2350 रुपये प्रति 10 ग्राम वृद्धि हुई थी। वहीं मंगलवार को दाेपहर बाद सुनहरी चमक आई और मूल्य आल टाईम हाई पहुंच गया। हाजिर में सोने का मूल्यों में 4600 की वृद्धि हुई, जिससे मूल्य 101500 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं।
वहीं एमसीएक्स पर 1050 रुपये की वृद्धि हुई, जिससे मूल्य 98300 रुपये प्रति 10 ग्राम मूल्य पहुंच गए। वहीं फिर से लखटकिया होने की दौड़ में सम्मिलित चांदी हाजिर में स्थिर बनी रही और मूल्य 98400 रुपये प्रति किलोग्राम रहे, जबकि एमसीएक्स पर 200 रुपये की वृद्धि से मूल्य 95400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए।
टैरिफ वार के कारण बाजार में अनिश्चिता
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में कहा है कि अगर सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों को कम नहीं किया गया तो अमेरिका में मंदी आ जाएगी। वहीं टैरिफ वार के कारण कारोबारियों में असमंजस बनाए हुए हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध ने बाजार में अनिश्चिता पैदा कर रखी है। इससे सोने, चांदी मूल्यों में आए दिन उछाल और गिरावट देखने को मिल रही है। दो अप्रैल को अमेरिका द्वार टैरिफ लागू करने के बाद चांदी भी धड़ाम हो गई थी और सोने के मूल्यों में गिरावट आई थी। चांदी के मूल्य में दो दिन लगातार बड़ी गिरावट आई थी।
आ चुकी थी गिरावट
तीन अप्रैल को साढ़े पांच हजार रुपये से अधिक की गिरावट आई थी और दूसरे दिन चार अप्रैल को भी इतनी ही गिरावट आने से चांदी का मूल्य हाजिर में 91600 रुपये और एमसीएक्स पर 88200 रुपये हो गया था। वहीं सोने के मूल्यों में भी दो हजार रुपये की गिरावट आई, जिससे हाजिर में मूल्य 91500 और एमसीएक्स पर 88150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था। 90 दिन की रोक के बाद बाजार ने फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी थी। कारोबारी इस दौड़ को एक लाख पार मान रहे थे।
सोने ने पकड़ी रफ्तार, एक लाख के पार
चांदी तो दोबारा एक लाख अभी पार नहीं कर सकी है, लेकिन सोने के मूल्यों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले। दोपहर बाद बुलियन बाजार में हलचल बंद हो गई और सौदे रुक गए। कारोबारियों ने देररात तक बाजार पर नजर रखी, लेकिन मूल्य में ज्यादा अंतर नहीं आया। वहीं सहालग को लेकर ज्वैलर्स के यहां भी खरीदारी हो रही थी। कुछ लोग सौदे बीच में छोड़ कर चले गए, जबकि कुछ ने अपनी प्री बुकिंग और खरीदारी में और तेजी कर दी।
ग्राहकों का मानना था कि अगर ऐसी ही तेजी रही तो शादी के लिए खरीदारी तो करनी ही है। वहीं बुलियन कारोबारी क्षितिज बंसल बताते हैं कि सोना सवा लाख रुपये प्रति 10 ग्राम की रफ्तार से दौड़ रहा है। वहीं चांदी के मूल्य भी अगर ठीक रफ्तार पकड़ेंगे तो डेढ़ लाख रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचने का उम्मीद लगाई जा रही है।
ऐसे आया था उछाल
चांदी के मूल्यों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी थी कि रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दीपावली पर मूल्य 101000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचे थे, जिससे आल टाइम हाई हो गए थे। इसके बाद गिरावट आई और 90 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक चांदी मूल्य घूमता रहा। होली से ठीक एक दिन पहले मूल्यों ने तेजी से रफ्तार पकड़ी और 2150 रुपये की उछाल के साथ एमसीएक्स पर मूल्य 101300 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। वहीं हाजिर का मूल्य 101000 रुपये, 1250 रुपये की वृद्धि से प्रति किलोग्राम पहुंच गया था।
सोने ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि अब इसके रुकने की उम्मीद नहीं लग रही है। वैश्विक बाजार की अस्थिरता इसका बड़ा कारण है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सोना सवा लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। सहालग वाले मूल्यों में और वृद्धि की आशंका से खरीदारी, बुकिंग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग और मूल्य बढ़ने से पहले खरीद कर रखना चाहते हैं। अनुराग बंसल, तनिष्क फ्रेंचाइजी, एमजी रोड, सिकंदरा बोदला रोड
ये भी पढ़ेंः School Closed: यूपी के इस जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऐतिहासिक स्मारक भी सुबह नहीं खुला
ये भी पढ़ेंः US Vice President In Agra: एंटी मिसाइल सिस्टम और मैरीन हेलीकाप्टर... जमीन से आसमान तक तगड़ी सुरक्षा, हाई अलर्ट
सोने का मूल्य एमसीएक्स और हाजिर
एक नवंबर
हाजिर, 81600
एमसीएक्स, 82100
15 नवंबर
हाजिर, 77050
एमसीएक्स, 77000
एक दिसंबर
हाजिर, 77050
एमसीएक्स, 79000
15 दिसंबर
हाजिर, 79050
एमसीएक्स, 79000
एक जनवरी
हाजिर, 78900
एमसीएक्स, 78600
15 जनवरी
हाजिर, 80725
एमसीएक्स, 80500
एक फरवरी
हाजिर, 84500
एमसीएक्स, 84400
15 फरवरी
हाजिर, 87550
एमसीएक्स, 87300
एक मार्च
हाजिर, 87700
एमसीएक्स, 84400
15 मार्च
हाजिर, 90050
एमसीएक्स, 88050
30 मार्च
हाजिर, 92200
एमसीएक्स, 90760
एक अप्रैल
हाजिर, 93500
एमसीएक्स, 91000
15 अप्रैल
हाजिर, 93500
एमसीएक्स, 93150
नोट-सभी मूल्य प्रति 10 ग्राम में हैं।
वैश्विक बाजार की अस्थिरता और विभिन्न देशों की सेंट्रल बैंक द्वारा सोने की खरीद मूल्यों की रफ्तार का कारण हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जिस देश पर जितना सोना, उतनी पावर वाले बयान पर भी मूल्य वृद्धि का बड़ा कारण है। बाजार अस्थिर है और बढ़ते मूल्य के कारण सहालग की खरीदारी तेज हो गई है, वहीं लोग खरीद कर रखना भी चाहते हैं। आनंद प्रकाश, आभूषण ज्वेलर्स, एमजी रोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।