सोना हुआ महंगा... फिर भी बाजार में ग्राहकों की भीड़! लाइट वेट, प्रीसियस एवं सेमी प्रीसियस स्टोन की ज्वेलरी की मांग
आगरा में सोने के दाम बढ़ने के बावजूद सहालग और निवेश के लिए खरीदार उमड़ रहे हैं। ग्राहकों को कीमतों में और वृद्धि की आशंका है। लाइटवेट और रत्नों से जड़ी ज्वेलरी की मांग है। विक्रेताओं ने नए डिज़ाइन पेश किए हैं और बाजार में अस्थिरता बनी हुई है पर ग्राहकों का उत्साह बरकरार है।

जागरण संवाददाता, आगरा। सोने पर सुनहरी चमक आई और उसका मूल्य आल टाइम हाई हो गया। एक लाख रुपये पार करने के बाद हाल ही में मूल्य 95 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। मूल्यों के थोड़े अंतर के बाद ही सहालग और खरीद कर रखने वाले ग्राहकों की भीड़ भी बाजार में नजर आने लगी है। इसका कारण ये भी है कि बाजार से जुड़े लाेग मूल्यों में फिर से रफ्तार और सवा लाख रुपये प्रति 10 ग्राम की उम्मीद जता रहे हैं।
सोने के मूल्यों ने बाजार में अस्थिरता पैदा कर दी है वहीं ज्वेलरी बाजार भी हलचल है। मूल्यों में थोड़ा अंतर आने पर ही खरीद घट और बढ़ जाती है। लखटकिया होने के बाद से सोने के बाजार में कारोबारियों के साथ ही ग्राहकों ने भी नजर रख रखी है। बाजार में सोने की लाइट वेट ज्वेलरी की मांग तेजी से बढ़ी है।
इसके साथ ही डायमंड ज्वेलरी का क्रेज बढ़ा है। ये फैशन में तो बनी हुई है साथ ही आर्थिक रूप से भी सोने की हैवी वेट से बचत करा रही हैं। जुलाई में देवशयनी एकादशी और उसके बाद के सहालग के लिए खरीदारी हो रही है।
सोने में लाइटवेट ज्वेलरी की सबसे ज्यादा मांग है। रोज गोल्ड के इटेलियन डिजायन ब्रेसलेट भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। विक्रेताओं ने नई थीम और आकर्षक डिजायनों को उतारा है। टेंपल कलेक्शन की परंपरागत मांग बाजार में बनी हुई है।
नवरानी कलेक्शन बाजार में उतारा
तनिष्क ने नवरानी कलेक्शन बाजार में उतारा है। इसमें रानी लक्ष्मीबाई के मस्तिष्क का विजय तिलक, तलवार की पकड़ की डिजायन सहित किलों के छज्जों की बनावट, सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाले ढाल और खंजर की डिजायन को ज्वेलरी में दिखाई दे रही हैं। थ्री डी लेजर-कट मोतियों और कास्ट स्टैम्प से डिजाइन ज्वेलरी आकर्षण का केंद्र हैं। विशेष डिजाइन में नेकवियर, झुमके, अंगूठी, कंगन आदि राजघराने की भव्यता को दिखाएंगे मांग टीका, हार, कंगन, नथ, अंगूठी, झुमके, कुंडल, मंगलसूत्र खरीदे जा रहे हैं।
ब्रांड के कलेक्शन के साथ ही टेंपल, फ्यूजन ज्वेलरी को पसंद किया जा रहा है। विभिन्न प्रीसियस एवं सेमी प्रीसियस स्टोन की ज्वेलरी की मांग भी खूब है। साेने के हार में डायमंड, असली पन्ना, रूबी सहित अन्य से जड़ा गया है। रोस कट डायमंड और मोतियों से जड़े हार की मांग भी खूब है। सालिटियर डायमंड रिंग, ईयर रिंग, पेंडेंट, ब्रासलेट का बड़ा कलेक्शन बाजार में उपलब्ध है।
फ्यूजन ज्वेलरी की सबसे ज्यादा मांग
फ्यूजन ज्वेलरी की सबसे ज्यादा मांग है। डायमंड, सोलिटियर, पोलकी को आभूषणों को सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न स्टोन का भी प्रयोग किया गया है। आभूषण ज्वेलर्स के रीत कलेक्शन को सहालग में खूब पसंद किया गया था। वहीं दुल्हन के लिए सोना, कुंदन, जड़ाऊ और हीरे के आभूषण, ब्राइडल सेट्स, चूड़ियां, मांग टीका, हार, झुमके सहित अन्य गहनों का बड़ा कलेक्शन देखने के लिए खूब मांग है। कुंदन और जड़ाऊ बारीक कारीगरी इसको आकर्षक बना रही है। बाजार में टेंपल ज्वेलरी की मांग भी खूब बनी हुई है।
टैरिफ लागू होने के बाद भी बाजार में आई थी गिरावट
दो अप्रैल को अमेरिका द्वारा टैरिफ लागू करने के बाद बाजार टूटा है। एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम चांदी पहुंचने के बाद 12 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक टूटी तो सोना भी 10 ग्राम टूटकर 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था। बाजार उछाल और मंदी के बाद अस्थिर बना हुआ है। इसके बाद फिर मूल्यों ने रफ्तार पकड़ी थी, लेकिन रूस-यूक्रेन और इजरायल-ईरान के बीच युद्ध को लेकर भी वैश्विक बाजार में अस्थिरता है।
साेने के मूल्य अस्थिर चल रहे हैं। गिरावट आने के बाद मूल्यों के फिर से बढ़ने की आशंका के चलते ग्राहकों ने खरीदारी तेज कर दी है। सहालग के साथ ही खरीद कर रखने के लिए महिलाओं खूब पसंद कर रही हैं। अनुराग बंसल, फ्रेंचाइजी, तनिष्क, एमजी रोड
सोने के मूल्यो में थोड़ा अंतर आया है, जिससे खरीदारी बढ़ी है। लाइट वेट ज्वेलरी के साथ ही हैवी वेट भी खूब पसंद की जा रही है। डायमंड ज्वेलरी, डायमंड सलिटयर सहित नई डिजायन सहालग के लिए पसंद आ रही हैं। रोहन राजेश हेमदेव, लक्ष्मण दास ज्वेलर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।