Agra News: साफ्टवेयर इंजीनियर मोबाइल पर युवती से करता है गंदी बात, अश्लील फोटो भेजने से दहशत में पीड़िता
Agra News रिश्ते के लिए दिया विज्ञापन युवती के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। पहले युवक ने बायोडाटा मंगाया जब युवती ने शादी से इन्कार कर दिया तो युवक पीछे पड़ गया। युवती मानसिक तनाव में हैं। मोबाइल पर गंदे फोटो भेजने से सदमे में हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। शादी के रिश्ते के लिए वेबसाइट पर विज्ञापन देना युवती के लिए परेशानी का कारण बन गया। साफ्टवेयर इंजीनियर ने युवती को अपना प्रोफाइल भेजा। उसका भी बायोडाटा मंगा लिया। युवती ने रिश्ते में दिलचस्पी नहीं दिखाई। साफ्टवेयर इंजीनियर उसके पीछे पड़ गया। युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजने लगा। नोएडा आने का दबाव बनाने लगा। युवती ने सिकंदरा थाने में अभियोग दर्ज कराया है।
आनलाइन वेबसाइट पर दिया था विज्ञापन
सिकंदरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने विवाह के लिए आनलाइन वेबसाइट पर वर्ष 2020 में विज्ञापन दिया था। नोएडा के सेक्टर रहने वाले सौरभ प्रसाद ने उक्त विज्ञापन पढ़कर संपर्क किया। बताया कि वह भोपाल का रहने वाला है। एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने शादी का प्रस्ताव दिया। युवती के अनुसार जनवरी 2020 के बाद उसकी सौरभ से कोई बातचीत नहीं हुई। उसने सौरभ का प्रोफाइल डिलीट कर दिया।
युवक ने दोबारा से आइडी पर जुड़ने का किया प्रयास
सौरभ ने फरवरी 2021 में उसकी आइडी से दोबारा जुड़ने का प्रयास किया। उससे फोन पर कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। जिसके बाद वह उसका भावनात्मक एवं मानसिक रूप से उत्पीड़न करने लगा। उसके मोबाइल पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजने लगा। एक रात के लिए अपने साथ नोएडा आने का दबाव डाला। धमकी दी कि उसके साथ नहीं गई तो वह परिवार को किसी मामले में फंसा देगा। जिससे वह डिप्रेशन में आ गई। सौरभ के आगरा निवासी दो मित्र भी मानसिक और भावनात्मक रूप से उत्पीड़न कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।