Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Robbery: आगरा के स्‍कूल में डकैतों का तांडव, दंपती को बंधक बना चार घंटे लूटपाट करते रहे बदमाश

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 11:34 AM (IST)

    Agra Robbery आगरा में ताजगंज में देवरी रोड सथित पट्टी पचगईं में जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में बुधवार आधी रात को बदमाशों ने धावा बोल दिया। हथियारबंद 8 से 10 बदमाश सीढ़ी लगाकर स्कूल परिसर में घुसे। परिसर में रहने वाले दंपती और उनकी सात वर्ष की बेटी को बंधक बना चार घंटे तक लूटपाट करते रहे। वहां से 15 बैटरी 70 हजार रुपये तीन टीवी लैपटाप लूट लिया।

    Hero Image
    Agra News: आगरा में डकैतों ने स्‍कूल में डाली डकैती

    जागरण संवाददाता, आगरा। ताजगंज में देवरी रोड सथित पट्टी पचगईं में जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में बुधवार आधी रात को बदमाशों ने धावा बोल दिया। हथियारबंद 8 से 10 बदमाश सीढ़ी लगाकर स्कूल परिसर में घुसे। परिसर में रहने वाले दंपती और उनकी सात वर्ष की बेटी को बंधक बना चार घंटे तक लूटपाट करते रहे। वहां से 15 बैटरी, 70 हजार रुपये, तीन टीवी, लैपटाप लूट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश चार घंटे तक लूटपाट करते रहे। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर और हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। घटना बुधवार रात 12 बजे की है। नरायच के रहने वाले जय सिंह कुशवाह जोसेफ वर्ल्ड स्कूल के संचालक हैं।स्कूल की दूसरी यूनिट ताजगंज के देवरी रोड स्थित पट्टी पचगईं में हैं। यहां स्कूल परिसर में बने आवासीय हिस्से में जय सिंह की बहन रजनी और जीजा नवीन अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ रहते हैं।

    जय सिंह ने बताया रात 12 बजे 8 से 10 हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल में धावा बोल दिया। स्कूल से लगी सड़क की ओर से सीढ़ी लगाकर बदमाश अंदर आए। इनर्वटर की बैटरियां खोलने लगे।कार्यालय का ताला तोड़कर वहां रखे 70 हजार रुपये लूट लिए। लूटपाट के दौरान रजनी और नवीन की आंख खुल गई। उन्होंने बदमाशों का विरोध किया तो दोनों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया।

    दोनों के हाथ-पैर बांध तीन बदमाश उनकी निगरानी में लग गए।बदमाशों ने रजनी और नवीन को धमकी दी कि उनकी सात वर्षीय बेटी चंगुल में है। उसे अपने साथ ले जा रहे हैं। इसके बाद दंपती ने बदमाशों का विरोध नहीं किया। वह सुबह चार बजे तक बेखौफ होकर लूटपाट करते रहे। बदमाशों ने स्कूल के कार्यालय और सभी कक्षाओं के ताले तोड़ दिए।

    कार्यालय में रखे 70 हजार रुपये लूटने के साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर और हार्ड डिस्क अपने कब्जे में कर ली। वहां लगी बैटरियां, टीवी, लैपटाप आदि लूट ले गए।दंपती के हाथ-पैर बांध कमरे में छोड़ गए। बदमाशों के जाने के बाद दंपती ने किसी तरह बंधन मुक्त हुए, बेटी को दूसरे कमरे में पाया। फोन करके घटना की जानकारी जय सिंह को दी। डकैती की जानकारी होने पर एसीपी अर्चना सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मतदाता सूची में नाम जोड़ने की आखिरी तिथी जारी, आवेदन से पहले जान लें ये प्रक्रिया

    यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड के आरोपी प्रेमचंद्र पर मेहराबान थी पुलिस, कोर्ट आदेश को दिखाया था ठेंगा