Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Agra Crime: गेस्ट हाउस में युवती से सामूहिक दुष्कर्म कांड; पुलिस ने महिला समेत पांच को जेल भेजा, जबरन शराब पिलाकर लूटी थी इज्जत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 02:05 PM (IST)

    Agra Crime News Rich Homestay के अंदर से एक युवती के चीख-पुकार की आवाज आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची। होम स्टे में एक युवती बदहवास हालत में मिली। वह ...और पढ़ें

    Agra News: गेस्ट हाउस सामूहिक दुष्कर्म कांड में महिला समेत पांच को जेल भेजा

    जागरण संवाददाता, आगरा: ताजगंज के रिच होम स्टे गेस्ट हाउस में सामूहिक दुष्कर्म कांड मामले में पुलिस ने युवती समेत चार युवकों  के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियाे बना उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसमें पीड़िता के साथ काम करने वाली युवती भी शामिल थी। ब्लैकमेल करके शारीरिक शोषण किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने युवकों पर जबरन शराब पिला दुष्कर्म का आरोप लगाया

    ताजगंज की बसई चौकी क्षेत्र स्थित रिच होम स्टे में शनिवार रात युवती की चीख-पुकार और हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। गेस्ट हाउस में एक युवती पुलिस काे रोते-बिलखते हुए मिली थी। युवती ने युवकों पर जबरन शराब पिला दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने मौके से चार युवकों जितेंद्र राठौर, रवि राठौर, मनीष कुमार और देव किशोर को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपित ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं।

    Read Also: Agra News: रिच स्टे होम गेस्ट हाउस में युवती से दरिंदगी; चार युवकों ने पहले पिलाई शराब फिर किया सामूहिक दुष्कर्म, रोते हुए बताई आपबीती

    साजिश कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल से बना ली

    पीड़िता से पुलिस द्वारा बातचीत करने पर ब्लैकमेल करने की कहानी सामने आयी थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रिच होम स्टे गेस्ट हाउस 10 दिन पहले ही किराए पर लेकर खोला गया था। वह और रिया करीब एक वर्ष से रवि राठौर के यहां काम कर रही है। पीड़िता का आरोप है, रिया ने रवि के साथ साजिश कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल से बना ली थी। इसके बल पर उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण जा रहा था।

    आरोपितों ने शनिवार रात उसे जबरन शराब पिलाई, दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह से पीटा गया।

    एसीपी सदर सर्किल अर्चना सिंह ने बताया, चारों आरोपितों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म, हत्या का प्रयास और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। रिया समेत चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।