Loot of Rs. One Crore In Mathura : मथुरा में हाई सिक्योरिटी जोन में एक करोड़ की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को लूटा
Loot Case व्यापारी भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा चौकी बाग बहादुर में 1 करोड़ 5 लाख रुपए जमा करने स्कूटी से पहुंचे थे। हथियारों का भय दिखाकर मारपीट की और रुपये लूटे। वारदात पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई।

मथुरा, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि हाई सिक्योरिटी जोन में दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक की लूट को अंजाम दे रहे हैं। मथुरा में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से एक करोड़ पांच लाख रुपया छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मथुरा कोतवाली क्षेत्र में बागबहादुर पुलिस चौकी के समीप एक व्यापारी से बाइक सवार चार बदमाशों ने एक करोड़ पांच लाख रुपया लूट लिया। व्यापारी भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा चौकी बाग बहादुर में एक करोड़ 5 लाख रुपए जमा करने स्कूटी से पहुंचे थे। व्यापारी अंकित बंसल निवासी गणपति एन्क्लेव ने बताया कि बाइक सवार कुछ नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों का भय दिखाकर उनके साथ मारपीट की और रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर ब्रजवासी होटल के सामने शिव मंदिर के पास हुई। अंकित मंडी रामदास गली निवासी रामपाल व्यापारी राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजू रद्दी का साला है।
बुलियन व्यवसायी अंकित अग्रवाल मंडी रामदास में अपने बहनोई के घर से एक करोड़ पांच लाख रुपए बैग में रखकर बैंक जमा करने जा रहे थे। वह जैसे ही स्टेट बैंक के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर उनको रोक लिया और स्कूटी गिरा दी। स्कूटी गिराते ही बदमाश अंकित से नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
इस वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी गौरव ग्रोवर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाग बहादुर चौकी और स्टेट बैंक के बीच बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। शहर में हुई इस वारदात के बाद मथुरा पुलिस सवालों के घेरे में है। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने स्वाट, एसओजी, सर्विलांस और पुलिस के साथ मौके का मुआयना किया। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीम बनाई हैं। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस को चुनौती देने वाली इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।