Agra News: प्यार में धोखा! पूर्व पालिका अध्यक्ष के बेटे ने शिक्षिका को बेरहमी से पीटा
आगरा में पूर्व पालिका अध्यक्ष के बेटे राहुल चक ने शिक्षिका पर लोहे की राड से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता का आरोप है कि संबंध टूटने के बाद से राहुल और उसका परिवार उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी है।

जागरण संवाददाता, आगरा। संबंध खराब होने के बाद फिरोजाबाद के टूंडला के पूर्व पालिका अध्यक्ष राम बहादुर चक के पुत्र राहुल चक ने आगरा की शिक्षिका और उसके परिवार का रहना दूभर कर दिया है। किराएदार को मकान दिखाने जाने के दौरान आरोपित ने अपने साथी के साथ शिक्षिका के ऊपर हमला कर दिया।
मारपीट में शिक्षिका के सिर,कंधे पर चोट आई है और कान का पर्दा फट गया है। आरोप है कि ताजगंज थाना जाते समय भी आरोपित ने रास्ते में राेक कर मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
पीड़िता न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली है और सरकारी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका एक मकान ताजगंज के कहरई में है। एक छात्र को मकान किराए पर देने के लिए वह 24 जुलाई को मकान पर गई थीं। वहां राहुल चक आ धमका। गालीगलौज करते हुए अश्लील बातें करने लगा। विरोध करने पर लोहे की राड से उसे बुरी तरह पीटा। उनके सिर,कंधे पर चोट आई और कान का पर्दा फट गया।
लोहे की रॉड से हमले में शिक्षिका के कान का पर्दा फटा,दो पर मुकदमा
पीड़िता ने 112 पर काल कर पुलिस बुलाई तो आरोपित उनका पर्स छीन कर धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस के कहने पर जब वह थाना ताजगंज जाने लगी तो आरोपित ने अपने साथी सत्यम के साथ रास्ते में रोक लिया। मुकदमा दर्ज कराने पर जिंदा जमीन में गाड़ने की धमकी देने लगा।
संबंध टूटने के बाद शिक्षिका और उसके परिवार को परेशान कर रहा आरोपित
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित पहले भी उनके घर पर आकर डोरबेल बजाता है और धमकियां देता है। वह ,उनकी मां और बहन उसकी दहशत के कारण काफी समय से परेशान हैं। वह रोजाना 25 किमी कार चलाकर जाती हैं। आरोपित से उन्हें और परिवार को जान का खतरा है। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिरोही ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
शादी से पहले टूटी थी दोस्ती
शिक्षिका और राहुल चक के बीच कुछ वर्ष पहले अच्छे संबंध थे। दोनों शादी करने की तैयारी कर रहे थे। एक परिचित नेता के हस्तक्षेप केे चलते दोनों में विवाद हो गया था। इस संबंध में महिला ने परिचित पर मुकदमा भी दर्ज कराया था। संबंध टूटने के बाद से आरोपित शिक्षिका को परेशान कर रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।