Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: बच्चों के सामने मारपीट कर मुसीबत में फंसी सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापक और टीचर; BSA ने लिया एक्शन, थाने में भी केस दर्ज

    प्रधानाध्यापक व ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज बीएसए ने रोकी दो वेतन वृद्धि। दो मई को गांव सींगना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के बीच जमकर मारपीट हुई थी। दोनों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। बच्चों के सामने हुई लड़ाई के बाद अब बीएसए ने सख्ती दिखाई है। वहीं सिकंदरा थाना में केस भी दर्ज हुआ है।

    By Sandeep Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 06 May 2024 07:32 AM (IST)
    Hero Image
    सींगना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के बीच हुई थी मारपीट

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा में सींगना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के बीच हुई मारपीट और खींचतान का वीडिया इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामला गर्मा गया है।

    जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) ने मामले में प्रथम दृष्टया दोनों को दोषी मानते हुए उनकी दो वेतन वृद्धि रोकते हुए उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए नौ मई को बुलाया है। मामले की जांच समिति को सौंपी गई है। वहीं दूसरी ओर थाना सिकंदरा पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसए ने जारी किया नोटिस

    बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक शशि और शिक्षिका गुंजा चौधरी को नोटिस जारी किया है कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो और शिक्षिका द्वारा प्रधानाध्याक पर अपने निजी ड्राइवर शंकर के साथ मिलकर मारपीट करने की शिकायत की जांच खंड शिक्षाधिकारी अछनेरा को सौंपी गई, उन्होंने रिपोर्ट दी है कि विद्यालय में पूर्व मे भी स्टाफ के बीच आपसी मतभेद है, जिसकी जांच के लिए कमेटी गठित हो चुकी है, जांच प्राप्त होना बाकी है।

    दो मई को घटना विद्यालय में बच्चों के सामने की गई। इसे देखते हुए प्रधानाध्यापक शशि और शिक्षिका गुंजा चौधरी की दो वार्षिक वेतन वृद्धि अस्थाई रूप से रोकने की संस्तुति की गई है। वहीं दोनों शिक्षिकाओं को प्रकरण की सुनवाई के लिए नौ मई को अशोक नगर स्थित समग्र शिक्षा कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ेंः मुश्किल में फंसे भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल, बेटे को निर्दलीय चुनाव लड़ाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भेजा नोटिस

    प्रधानाध्यापक और ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज

    वहीं थाना सिकंदरा पुलिस ने शिक्षिका गुंजा चौधरी के प्रार्थना पत्र पर प्रधानाध्यापक शशि और उनके ड्राइवर शंकर के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

    ये भी पढ़ेंः Route Divert: आगरा में रूट डायवर्ट, नेशनल हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों पर बैन, क्या हैं वैकल्पिक रास्ते देखें यहां

    उन्होंने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाए कि जब वह दो मई को सुबह 7:40 बजे विद्यालय पहुंचीं, तो प्रधानाध्यापक शशि अभद्र भाषा का प्रयोग कर अनैतिक शब्दों का प्रयोग किया। मेरे द्वारा उत्तर देने पर मामला शांत हुआ। लेकिन जब मैं कक्षा में बच्चों को पढ़ाने गई, तो प्रधानाध्यापक अपने ड्राइवर के साथ कक्षा में आयीं और मुझसे मारपीट करने लगीं।

    पुरुष ड्राइवर शंकर भी मेरे ऊपर हाथ मारा, जिसका वीडियो अन्य सहायक शिक्षिका ने बनाया। मारपीट में मुझे चोट पहुंचीं। जान से मारने की धमकी भी दी गई।