Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Route Divert: आगरा में रूट डायवर्ट, नेशनल हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों पर बैन, क्या हैं वैकल्पिक रास्ते, देखें यहां

    Agra Latest News In Hindi Today नवीन गल्ला मंडी की ओर सुबह और कल शाम को जाने से बचें। मंगलवार शाम पांच बजे से पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान के बाद ईवीएम को नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा होने तक भी यही व्यवस्था जारी रहेगी। पुलिसकर्मी मतदान अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला मंडी परिसर की ओर जाने के लिये अधिकृत पास या परिषय पत्र दिखाकर प्रवेश कर सकेंगे।

    By Ali Abbas Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 06 May 2024 07:21 AM (IST)
    Hero Image
    Agra News: नवीन गल्ला मंडी की ओर सुबह और कल शाम को जाने से बचें।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आज सुबह और मंगलवार शाम को नवीन गल्ला मंडी की ओर से जाने से बचें। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के चलते सुबह पांच बजे से रामबाग चौराहे से बजरंग पेट्रोल पंप के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार शाम पांच बजे से पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान के बाद ईवीएम को नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा होने तक भी यही व्यवस्था जारी रहेगी। 

    ये है रूट डायवर्जन

    • मथुरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से होकर रोहता दिगनेर मार्ग से एकता और तोरा चौकी होकर रमाडा कट से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
    • फिरोजाबाद से मथुरा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।
    • अलीगढ़ और जलेसर (एटा) की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें फिरोजाबाद व मथुरा जाना है, वह टेढी बगिया से सौ फुटा रोड से होते हुए शाहदरा चुंगी से कुबेरपुर होकर जाएंगे।
    • टेढ़ी बगिया चौराहे पर यातायात का अधिक दबाव होने पर अलीगढ़ से आने वाले भारी वाहनों को खंदौली चौराहे से मार्ग परिवर्तित कर मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर तथा जलेसर (एटा) से आने वाले भारी वाहनों को मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर होकर भेजा जाएगा।
    • फिरोजाबाद से आगरा शहर में आने वाले हल्के वाहन बजरंग पेट्रोल पंप से नुनिहाई तिराहा से एत्माद्दौला तिराहा होकर जाएंगे।
    • आगरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले हल्के वाहन रामबाग चौराहा से टेढी बगिया चौराहा से सौ फुटा मार्ग होकर जाएंगे।
    • सुधा नर्सरी के सामने बैरियर पर आगरा की से आने वाले मतदान ड्यूटी में लगे कर्मी, पुलिसकर्मी, मतदान अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला मंडी परिसर की ओर जाने के लिए अधिकृत पास/परिचय पत्र दिखाकर प्रवेश कर सकेंगें।
    • झरना नाला व शाहदरा चुंगी बैरियर पर फिरोजाबाद की ओर से आने वाले मतदान ड्यूटी में लगे कर्मी,पुलिसकर्मी, या अन्य मंडी की तरफ जाने के लिए अधिकृत पास या परिषय पत्र दिखाकर ही एंट्री कर सकेंगे।

    ये भी पढ़ेंः Food On Duty: पुलिसकर्मियों को मिलेगा पनीर-छोले के साथ छाछ! मिठाई में पेठा, पैकिंग होगी ऐसी कि दोपहर में भी खाना नहीं होगा खराब

    ये भी पढ़ेंः मुश्किल में फंसे भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल, बेटे को निर्दलीय चुनाव लड़ाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भेजा नोटिस

    डीसीपी सिटी यातायात सैयद अली अब्बास ने बताया कि साेमवार और मंगलवार को मतदान कार्य संपन्न होने तक भारी और हल्के वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। मार्ग परिवर्तन निम्न रहेगा