दांपत्य रिश्तों का फार्मूला फेल, सुलह के लिए गणित के प्रोफेसर पति से ‘हल’ कराए सवाल, पत्नी बोली इति सिद्धम
Agra News पत्नी के इन प्रश्नों का हां में देना पड़ा उत्तर। घर और बाहर मुझसे बदतमीजी नहीं करेंगे। प्यार से बात करेंगे गुस्सा नहीं करेंगे। हर काम में कमी नहीं निकालेंगे। किसी छात्रा को घर पर नहीं बुलाएंगे। वह कोई योजना बनाती हैं तो उसे सहयोग करेंगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। शादी को चार साल ही हुए थे। पति गणित के प्रोफेसर हैं और पत्नी भी उच्च शिक्षित। छात्रा को लेकर सुखद दांपत्य रिश्तों का फार्मूला फेल हो गया। आए दिन की तकरार से आजिज पत्नी पहुंच गई पुलिस के पास। परामर्श केंद्र पर पत्नी ने पति से पांच सवालों के जवाब मांग लिए। प्रोफेसर पति ने पांचों के सही जवाब दिए तो पत्नी इति सिद्धम करते हुए साथ रहने पर सहमति हो गई।
छात्राओं से प्यार का लगाया आरोप
पत्नी ने एक महीने पहले पुलिस में शिकायत की थी। आरोप था कि पति कालेज में छात्राओं से प्यार से बात करते हैं। एक छात्रा पर तो विशेष ध्यान देते हैं। पत्नी ने काउंसलर को बताया कि घर आते ही उनका व्यवहार बदल जाता है। बात-बात पर अभद्रता करते हैं। उनके हर काम में कमी निकालते हैं। पति के व्यवहार के चलते वह तनाव में रहने लगी हैं। काफी प्रयास के बाद पति के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। जिसके चलते उन्हें पुलिस के पास आना पड़ा।
पति बोले-अकारण शक करती है पत्नी
वहीं, प्रोफेसर पति ने सफाई दी कि पत्नी अकारण शक करती हैं। वह गुरु होने के चलते छात्र-छात्राओं से अपने बच्चों की तरह बात करते हैं। काउंसलर के समझाने पर पत्नी ने प्रोफेसर के साथ सुलह को पांच प्रश्न किए। जिनका उत्तर अपने मन मुताबिक होने पर सुलह को तैयार हो गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।