Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026: 78 साल बाद इटावा में मतदान करेंगे आगरा के इस गांव के 700 मतदाता

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 03:14 PM (IST)

    Panchayat Election 2026 आगरा के जैतपुर कलां ब्लॉक के फकीरे की मड़ैया गांव के 700 मतदाता अब इटावा में मतदान करेंगे। 78 साल बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 में यह बदलाव हो रहा है क्योंकि गांव को जसवंतनगर विकास खंड का हिस्सा माना गया है। 19 अगस्त से मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू होगा जिसके बाद मतदाता सूची से नाम हटाया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। जैतपुरकलां ब्लाक के फकीरे की मड़ैया के 700 मतदाताओं का आगरा से 78 साल के बाद नाता टूट गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 में पहली बार इस गांव के सभी मतदाता जसवंतनगर विकास खंड, इटावा की ग्राम पंचायत बाऊथ में शामिल हो गए हैं। 19 अगस्त से शुरू होने वाले घर-घर मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाताओं को आगरा की सूची से हटा दिया जाएगा। गांव में मुनादी कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाह तहसील के जैतपुरकलां ब्लाक में फकीरे की मड़ैया गांव है। वर्ष 2021 के आंकड़ों के अनुसार इस गांव की आबादी दो हजार है। इसमें 700 मतदाता हैं। लगातार शिकायतों के चलते छह नवंबर 2015 को फकीरे की मड़ैया गांव को जसवंतनगर, इटावा का हिस्सा मान लिया गया। लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता इटावा में ही मतदान करते हैं। सिर्फ प्रधानी का चुनाव आगरा में होता है।

    आगरा कार्यालय द्वारा यहां चुनाव कराया जाता था

    राजस्व रिकॉर्ड में इस गांव को इटावा को नहीं दिया जा सका था। इसी के चलते निर्वाचन कार्यालय, आगरा द्वारा चुनाव कराया जाता था। अगले साल होने जा रहे चुनाव में बड़ा बदलाव किया गया है। फकीरे की मड़ैया गांव को बऊआ ग्राम पंचायत, जसवंतनगर ब्लाक का हिस्सा मान लिया गया है। अब जिला निर्वाचन कार्यालय, इटावा द्वारा चुनाव कराया जाएगा। इस गांव में जो भी विकास कार्य होंगे। वह भी इटावा जिला प्रशासन द्वारा कराए जाएंगे।

    सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी निर्मला फौजदार ने बताया कि 78 साल के बाद फकीरे की मड़ैया गांव के लोग इटावा में ही मतदान करेंगे।

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: प्यार के लिए बदला धर्म... अवैध मतांतरण के आरोपित बोले- 'हम करना चाहते हैं घर वापसी'

    ये भी पढ़ेंः आगरा में छत से गिरी महिला, दो दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड; जानिए क्या है पूरा मामला?

    comedy show banner
    comedy show banner