Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसदजी की बरात जा रही है तुम पैसे लोगे... बूम उठाकर निकाला 29 कारों और बस का काफिला, गनरों ने दिखाई टोल प्लाजा पर दबंगई

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 09:39 AM (IST)

    इटावा के सपा सांसद जितेंद्र दोहरे के दो गनरों ने लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रास्ते शहर आ रहे कारों के काफिले में जमकर दबंगई दिखाई। इनर रिंग रोड के टोल पर कार से उतरे दो गनरों ने सांसदजी की बरात बताते हुए गाड़ियां निकलवाने को कहा। इससे इन्कार पर कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए बूम उठाकर पूरा काफिला निकलवा दिया। काफिले में 29 लग्जरी कारें और एक बस शामिल थी।

    Hero Image
    इनर रिंगरोड टोल प्लाजा से गुजरता वाहनों का काफिला। बराबर में खड़े इटावा सांसद के गनर l सौ. वीडियो ग्रैब

    संसू, जागरण l एत्मादपुर। लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रास्ते शहर आ रहे कारों के काफिले में शामिल इटावा के सपा सांसद के दो गनर ने जमकर दबंगई दिखाई। इनर रिंग रोड के टोल पर कार से उतरे दो गनरों ने सांसदजी की बरात बताते हुए गाड़ियां निकलवाने को कहा। इससे इन्कार पर कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए बूम उठाकर पूरा काफिला निकलवा दिया। काफिले में 29 लग्जरी कारें और एक बस शामिल थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल मैनेजर ने दोनों गनर के खिलाफ नामजद तहरीर दे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं। घटना मंगलवार रात साढ़े आठ बजे की है। लखनऊ एक्सप्रेसवे की तरफ से रहनकलां टोल की लेन नंबर 16 पर गाड़ियों का काफिला पहुंचा। आगे चल रही कार से उतरे यूपी पुलिस के दो गनर पहुंचे।

    कार से उतरे दोनों गनर ने कहा कि इटावा सांसद जी की बरात जा रही है। सांसदजी गाड़ी में बैठे हैं, इसलिए बूम खोल दो। कर्मचारियों ने इनकार कर दिया। इसके बाद मैनेजर शिववीर सिंह का फोन नंबर लेकर बात की।

    सिपाहियों ने धमकाया

    मैनेजर ने बताया कि गाड़ियां निजी कार्य से जा रही थीं, इसलिए उन्हें बिना पैसे दिए निकालने से इनकार कर दिया। सिपाहियों ने धमकाया हुए कहा कि हम एक्सप्रेसवे के टोल से निकलकर आए हैं, तुम पैसे लोगे। इसके बाद दोनों ने कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए जबरन बूम उठाकर गाड़ियां निकलवाना शुरू कर दी है। लगभग 20 मिनट तक एक के बाद एक गाड़ियां निकलती रहीं और आखिरी में एक बस भी निकलवाई गई।

    गनर शिव कुमार व रंजीत कुमार ने टोल से शुल्क दिए बगैर 30 से 35 गाड़ियां निकाली

    एकाउंट प्रबंधक नारायण सिंह यादव की ओर से दी गई तहरीर में लिखा है कि इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे की सुरक्षा में तैनात गनर शिव कुमार व रंजीत कुमार ने टोल से शुल्क दिए बगैर 30 से 35 गाड़ियां निकाली हैं। टोल कर्मचारियों से अभद्रता की गई। इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है, तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

    सांसद ने कहा, सभी गाड़ियों पर फास्टैग लगा था

    सांसद जितेंद्र दोहरे का कहना है कि मेरे बेटे की बरात आगरा आई है। सभी गाड़ियों पर फास्टैग लगा था, जिससे टोल कटा है। टोल कर्मचारियों ने वीआइपी लेन खुलवा गाड़ियां निकलवाई। जबरदस्ती वाली कोई बात नहीं हुई।

    कार के डैश बोर्ड पर चमक रही थी लाल बत्ती

    काफिले के आगे वाली जिस कार से गनर उतरे, उसके डैश बोर्ड पर लाल बत्ती रखी थी जो लगातार घूम रही थी। यह गाड़ी किसकी थी, इसका पता नहीं चला है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में कुछ दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, सुबह-शाम कोहरा छाने और दिन में धूप निकलने का पूर्वानुमान

    ये भी पढ़ेंः वर्दी का शौक पूरा नहीं हुआ तो बन गया फर्जी सैन्य अधिकारी..., सेना में भर्ती करने के नाम पर युवाओं को ठगने वाला दबोचा