Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्दी का शौक पूरा नहीं हुआ तो बन गया फर्जी सैन्य अधिकारी..., सेना में भर्ती करने के नाम पर युवाओं को ठगने वाला दबोचा

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 09:17 AM (IST)

    सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले एक फर्जी सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले 25 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। प्रमोद बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का शौकीन था और 2018 में उसका सपना पूरा भी हुआ था लेकिन सत्यापन में आई अड़चन ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया।

    Hero Image
    एसटीएफ की गिरफ्त में फर्जी सैन्य अधिकारी l साभार पुलिस

    जागरण संवाददाता, देहरादून। युवाओं को सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपित नकुड़ जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी 25 वर्षीय प्रमोद कुमार का बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का शौक था।

    10वीं के बाद वर्ष 2018 में उसका सेना में जाने का सपना पूरा हो भी गया था, लेकिन सत्यापन में आई अड़चन ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया। कई साथी आर्मी में भर्ती हो गए, जिसके चलते प्रमोद को मलाल होने लगा। इसके बावजूद प्रमोद ने वर्दी पहनने की जिद नहीं छोड़ी और सैन्य अधिकारी की वर्दी पहनकर ठगी करना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अधिकारियों की मानें तो प्रमोद के कुछ दोस्त सेना में हैं, जिनकी तैनाती देहरादून में ही है। वह उनके माध्यम से आर्मी क्षेत्र में घूमता रहता था। उसने अपनी इंटरनेट सभी प्रोफाइल में सैन्य अधिकारी की फोटो लगाई है।

    स्वजन को भी बताया कि वह सेना में अधिकारी है। इसके बाद आरोपित ने देहरादून से ही सेना की वर्दी ली और फर्जी पहचान पत्र बनाया। उसने अपनी कुछ फोटो मिलिट्री अस्पताल व आसपास खिंचवाई और अपने पास रख ली। इन्हीं फोटो को दिखाकर वह स्वजन व युवकों को झांसे में लेता रहा।

    सेना की वर्दी पहनकर घर जाता था प्रमोद

    प्रमोद कुमार जब भी अपने घर जाता था तो सेना की वर्दी में होता था। ऐसे में सभी को यह विश्वास था कि प्रमोद कुमार सेना में अधिकारी है। आरोपित ने शादी भी सेना के अधिकारी की बेटी से की। इस समय उसकी एक बेटी भी है। परिवार का खर्चा भी वही उठाता था। ऐसे में उसने अपनी जान-पहचान वालों को सेना में भर्ती का झांसा देकर ठगी करनी शुरू कर दी। अधिकतर ठगी के शिकार सहारनपुर व आसपास क्षेत्र के रहने वाले हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में कुछ दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, सुबह-शाम कोहरा छाने और दिन में धूप निकलने का पूर्वानुमान

    ये भी पढ़ेंः Taj Mahotsav 2025: गुदगुदाएंगे सुनील ग्रोवर, तो भक्ति रस बरसाएंगे कन्हैया मित्तल; देखिए कार्यक्रम का शेड्यूल

    भर्ती होने के लिए दोबारा कर रहा था 10वीं

    पुलिस के अनुसार, आरोपित ने 2018 में प्रमोद कुमार नाम से 10वीं की थी। सत्यापन में गड़बड़ी होने के चलते जब नियुक्ति नहीं हो पाई तो अब नाम बदलकर व उम्र कम करके दोबारा 10वीं कर रहा था, ताकि दोबारा भर्ती हो सके। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ व आर्मी इंटेलीजेंस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। ठगी की घटना को अंजाम देने में अन्य व्यक्तियों का हाथ होने की भी संभावना जताई जा रही है।