Etah UP Board 12th Topper List: मारहरा के भानु वर्मा को मिले 97 प्रतिशत अंक, देखें एटा के टापर्स की लिस्ट
etah UP Board 12th Topper List इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा के छात्र भानु वर्मा 91 फीसद अंक पाकर टापर रहे हैं। शहरी क्षेत्र ...और पढ़ें
आगरा, जागरण टीम। एटा में इंटरमीडिएट के छात्रों का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में इस बार भी छात्राओं का दबदबा रहा है। परीक्षाफल घोषित होने के बाद जहां तमाम विद्यार्थी खुश दिखे, तो कुछ को निराशा हाथ लगी। खास बात यह रही कि इंटर में तीन टापर एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा के रहे हैं।
इंतजार में थे छात्र
शनिवार को सुबह से ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को 2 बजने का इंतजार था। स्कूलों में रिजल्ट दिखाने की तैयारी की गई थी। वहीं मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए बेसब्री थी। दोपहर 2 बजे हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आना शुरू हुआ। वहीं 4 बजे इंटर का रिजल्ट जारी हुआ। नकल पर अंकुश के चलते परीक्षार्थी बेचैन थे।
कहीं खुशी और कहीं गम
जैसे-जैसे रिजल्ट आया, खुशी और गम का अहसास परीक्षार्थियों में होने लगा। इस बार टाप 10 सूची में शहरी क्षेत्र के स्कूलों के मेधावियों के मुकाबले कस्बाई तथा ग्रामीण क्षेत्र के मेधावियों ने बाजी मारकर स्कूलों का गौरव बढ़ाया है।
इंटरमीडिएट में जिले के टाप टेन मेधावी
1. भानु वर्मा - 91 - एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा
2. सादाफ - 87.20 एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा
3. लकी चौहान, 86.80 - एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा
4. शाहिल कुमार, 86.40 - आरएवी इंटर कालेज मारहरा
5. अर्चना, 86 - श्रीराम बाल भारती इंटर कालेज एटा
6. अंजलि, 85.40 - श्रीराम बाल भारती इंटर कालेज एटा
7. निशु सिंह, 85.40 - श्रीराम बाल भारती इंटर कालेज एटा
8. देवेश कुमार, 85.40 - आरडी सांटिफिक इंटर कालेज जैथरा
9. शिवानी यादव, 85.20 - राजकीय बालिका इंटर कालेज एटा
9. कामना सिंह, 85.20 - आरएसकेडी इंटर कालेज बिल्सड़ पुवांया
10. अर्चना, 85 - जनता इंटर कालेज कैल्ठा
- नेहा यादव, 85 - एसडी इंटर कालेज शिकोहाबाद रोड
- यश पाल राजपूत, 84.60 - एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा
- सुनेनिका, 84.60 - आरडी साइंटिफिक इंटर कालेज जैथरा
- सताक्षी वर्मा, 84.40 - जनता इंटर कालेज कैल्ठा अलीगंज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।