Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: स्वाद के शौकीन हैं तो आइये चौपाटी, दक्षिण भारतीय, चाइनीज और इटेलियन हो या इंदौर का पान, मिलेगा सब कुछ

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 12:54 PM (IST)

    ADA उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि चौपाटी दोपहर 12 से रात 11 बजे तक खुलेगी। प्रवेश शुल्क बच्चों के लिए 10 व बड़ों का 20 रुपये होगा। 100 रुपये का कार्ड जारी करेंगेप्रवेश शुल्क कटने के बाद शेष राशि दुकानों पर व्यंजन लेने में रिडीम कराई जा सकेगी।

    Hero Image
    Agra News: चाैपाटी में लें दक्षिण भारतीय, चाइनीज व इटेलियन स्वाद

    आगरा, जागरण संवाददाता। स्वाद के शौकीन चौपाटी में ब्रज, दक्षिण भारतीय व राजस्थानी व्यंजनों के साथ कांटिनेंटल, कोरियन, चाइनीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। शनिवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने चौपाटी का उद्घाटन किया। उन्हाेंने ब्रज के परंपरागत पकवानों की दुकानें बढ़ाए जाने और सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बनाए जाने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर की तर्ज पर चौपाटी विकसित

    एडीए द्वारा ताजनगरी फेज-टू में जोनल पार्क के पास करीब 7.5 करोड़ रुपये से जयपुर की तर्ज पर चौपाटी विकसित की गई है। यहां 30 कियोस्क (दुकान) बनाई गई हैं, जिनमें से 25 का आवंटन हो चुका है। शनिवार को उद्घाटन के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने चौपाटी का भ्रमण करने के साथ व्यंजनों का आनंद उठाया। उन्होंने पर्यटकों के लिए इसे उचित स्थल बताते हुए प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

    ये भी पढ़ें...

    Meerut News: शादी में डीजे पर डांस हुआ तो निकाह नहीं पढ़ाएंगे मौलाना, मेहंदी-हल्दी की रस्म का भी बायकाट

    15 तक 20 प्रतिशत छूट

    चौपाटी में 15 फरवरी तक व्यंजनों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यहां शनिवार को शहरवासियों को निश्शुल्क प्रवेश मिला। रविवार को भी प्रवेश निश्शुल्क रहेगा।

    यह व्यंजन मिलेंगे

    चौपाटी में ब्रज के मशहूर व्यंजन पेठा, नमकीन, चाट, बेड़ई, कचौड़ी, पूड़ी-सब्जी, पराठे मिलेंगे। राजस्थानी दाल-बाटी, चूरमा व ब्रज की चाट के साथ कोरियन, कांटिनेंटल, इटेलियन व चाइनीज व्यंजन यहां उपलब्ध हैं। इंदौर का पान, आइसक्रीम, कुल्फी, फालूदा, जूस व शेक भी यहां हैं।

    ये रहे मौजूद

    विधायक डा. जीएस धर्मेश, भगवान सिंह कुशवाह, नगर विकास सचिव रंजन कुमार, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, प्राधिकरण बोर्ड के नामित सदस्य नागेंद्र दुबे गामा, शिवशंकर शर्मा, मधु बघेल, दिगंबर सिंह धाकरे, गजल गायक सुधीर नारानयन, अभिनव मौर्य, एडीए सचिव गरिमा सिंह, मुख्य अभियंता चक्रेश जैन आदि मौजूद रहे।