Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: बिजलीकर्मी हुए एकजुट, नहीं करेंगे चेकिंग और छापेमारी, इस कारण से लिया गया है सामूहिक निर्णय

    By vidhyaram narwarEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 09:58 AM (IST)

    Agra News लगातार हो रहे हमले से दहशत में आए बिजलीकर्मी। छापेमारी के दौरान होने वाली घटना के बाद मिले उच्च अधिकारियों का सहयोग। दूर दराज के क्षेत्रों में चेकिंग और छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस रहे साथ। बकाया वसूली और बिजली चोरी रोके जाने के लिए अधिकारी बनाते दवाब।

    Hero Image
    डवीवीएनएल द्वारा जिले के एक गांव में लगाए गए कैंप में बिजलीकर्मी लोगों की समस्या सुनते हुए। फाइल फाेटो

    आगरा, जागरण संवाददाता। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों पर छापेमारी के दौरान हो रहे हमले के बाद कर्मचारी दहशत में आ गए हैं। उच्च अधिकारियों का सहयोग भी नहीं मिल रहा है। इस स्थिति में चेकिंग और छापेमारी की कार्रवाई करने से बिजली कर्मियों ने स्पष्ट तौर पर मना किया है। विद्युत कर्मचारी संघ के अधीक्षण अभियंता रामप्रकाश गुप्ता ने कहा कि कर्मचारियों के साथ होने वाली घटना में उच्च अधिकारियों को साथ देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः Mid Day Meal: बरती लापरवाही तो होगी कार्रवाई, हर महीने लिये जाएंगे अब मिड डे मीन के सैंपल, बनाए गए ये नियम

    हाल में हुआ था हमला, पुलिस ने नहीं किया सहयोग

    बकाया वसूली और बिजली चोरी रोके जाने के लिए अधिकारी दबाव बना रहे हैं। इस दौरान बकाया वसूली या फिर बिजली चोरी पकड़े जाने के दौरान होने वाली घटनाओं के बाद से उच्च अधिकारी उनका साथ नहीं दे रहे हैं। पुलिस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। जबकि हमला करने वालों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिसके कारण उनके हौंसले बुलंद हैं। विभाग के उच्च अधिकारी किसी स्तर पर कर्मचारियों का सहयोग नहीं कर रहे हैं। इससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। हाल ही में मलपुरा में टीम पर हमला हुआ है। बिजली कर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। सुनारी में भी टीम को दौड़ाया गया था। इसके पहले भी टीमों पर कई बार हमले हुए हैं। अभियंता संघ के अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि जब तक विद्युत कर्मियों को सुरक्षा व सहयोग नहीं मिलेगा तो कैसे काम कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ेंः Aaj ka Rashifal 13 November: मेष राशि वालों का दिन रहेगा सुखद लेकिन इन राशि वालों को है सावधान रहने की जरूरत

    सहयोग का मिलेगा आश्वासन तो ही करेंगे काम

    बिजली कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उच्च अधिकारियों के द्वारा सहयोग करने का भरोसा नहीं मिलेगा तब तक कार्रवाई के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में नहीं जाएंगे। अध्यक्ष अभियंता संघ राजीव सिंह ने कहा कि छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस की व्यवस्था करानी चाहिए।