Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Election 2024: मतदान में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने उठाया एक और कदम, महज सात सेकेंड में दिखेगा असर

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 01:41 PM (IST)

    पहले लगेगी अमिट स्याही फिर मतदाता करेंगे हस्ताक्षर। मतदान कार्मिक चार द्वारा कंट्रोल यूनिट को तैयार किया जाएगा और फिर प्रत्याशी अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट दे सकेगा। ईवीएम पर मतदान के बाद सात सेकेंड तक वीपीपैट की पर्ची दिखाई देगी और फिर यह पर्ची बाक्स में गिर जाएगी। स्याही लगने से लेकर पीठासीन अधिकारी के सामने गुजरने तक में 40 सेकेंड से अधिक का समय लगेगा।

    Hero Image
    फर्जी मतदान रोकने के लिए अपनाया जाएगा ये तरीका।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मतदान में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक और कदम उठाया है। पहले मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी में अमिट स्याही लगेगी फिर रजिस्टर में हस्ताक्षर करेगा।

    अगर अमिट स्याही को मिटा दिया गया या फिर पहले लगी हुई स्याही का शक हुआ तो ऐसे मतदाता वोट नहीं डाल सकेंगे। मतदाताओं के नाम, पहचान पत्र की अलग सूची तैयार होगी। स्याही सात सेकेंड में अपना असर दिखाएगी। स्याही लगाने से पूर्व मतदान कार्मिक तर्जनी के नाखून से लेकर पोर से चिकनाई युक्त पदार्थ को हटाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी मतदान करने का करते हैं प्रयास

    लोकसभा चुनाव-2019 हो या फिर विधानसभा चुनाव-2022। हर चुनाव में अमिट स्याही लगने के बाद लोग उसे मिटा कर फर्जी मतदान करने का प्रयास करते हैं। इस चुनाव में अमिट स्याही लगाने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। सबसे पहले मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा मतदाता की पहचान की जाएगी। निर्वाचक नामावली में उसका नाम होने के बाद उसे मतदान कार्मिक द्वितीय के पास भेज दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः रिजर्व थे दोनों पत्नियों के लिए दिन, दूसरी वाली को ज्यादा टाइम देने लगा पति तो पहली पहुंच गई थाने और फिर...

    बाएं हाथ की तर्जनी पर स्याही

    इस बार मतदान अधिकारी द्वितीय द्वारा मतदाता की बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली की सफाई की जाएगी फिर अमिट स्याही लगाई जाएगी। इसके बाद मतदाता द्वारा रजिस्टर में हस्ताक्षर किया जाएगा। पूर्व में सबसे पहले मतदाता हस्ताक्षर करता था। इसके बाद स्याही लगाई जाती थी। यूं तो स्याही सात सेकेंड में अपना असर दिखाना शुरू कर देती है लेकिन इसे पूरी तरह से सूखाने और स्पष्ट मार्क बनने में 40 सेकेंड का समय लगता है।

    ये भी पढ़ेंः Meerut Crime News: जिस बहन पर जान छिड़कता था भाई, बीमा में बनाया नामिनी, उसी ने 50 लाख रुपये के लिए कर दी हत्या

    स्याही के बाद हस्ताक्षर होने में कुछ सेकेंड मिल जाएंगे। हस्ताक्षर के बाद मतदाता पर्ची दी जाएगी। मतदान अधिकारी तृतीय द्वारा मतदाता पर्ची की जांच की जाएगी। साथ ही स्याही लगी है या नहीं, इसे भी देखेगा।