Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्व थे दोनों पत्नियों के लिए दिन, दूसरी वाली को ज्यादा टाइम देने लगा पति तो पहली पहुंच गई थाने और फिर...

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 12:50 PM (IST)

    Agra Latest News In Hindi Today पीड़ित महिला ने जानकारी के बाद बच्चों के भविष्य को देखते हुए उसे घर के पास किराए में मकान में रहने की स्वीकृति दे दी। दोनों के साथ तीन-तीन दिन रहने की बात तय हो गई। कुछ दिन बाद पति दूसरी पत्नी को ज्यादा समय देने लगा। पहली के विराध पर मारपीट करने लगा।

    Hero Image
    Agra News: दूसरी पत्नी को ज्यादा समय देने पर पहली पहुंची थाने

    जागरण संवाददाता, आगरा। शादी के बाद पति के पुरानी दोस्त से संबंध हो गए। बच्चों के भविष्य के लिए पत्नी ने बाहर वाली से पति की शादी करा दी। घर के पास ही किराए का कमरा दिला दिया। तीनों की रजामंदी से तीन -तीन दिन एक के साथ रहने की रजामंदी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन तक सही चलने के बाद पति दूसरी पत्नी के साथ अधिक समय रहने लगा। इस बात पर पहली से विवाद होने लगा।वो दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई और पुलिस से शिकायत कर दी। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया। काउंसलर के समझाने पर सुलह नहीं हुई। दोनों को अगली तिथि पर बुलाया गया है।

    चार वर्ष पहले की थी शादी

    काउंसलर डा. सतीश खिरवार ने बताया कि एत्माद्दौला क्षेत्र की युवती की शादी चार वर्ष पूर्व ट्रांसयमुना के रहने वाले युवक से हुई थी। पति निजी कंपनी में नौकरी करता है। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। दोनों की शादी से पूर्व पति की खंदौली की युवती से शादी की बात चली थी। दोनाें की मुलाकात के साथ ही फोन पर भी बातें हुई थीं। बाद में उनकी शादी नहीं हो पाई थी। दो साल पहले उसी युवती से पति की मुलाकात हो गई। उसका पति से तलाक हो चुका था।दोनोंं ने दोस्ती के बाद कोर्ट मैरिज कर ली।

    ये भी पढ़ेंः Election 2024: मायावती को झटका देकर बसपा की कद्दावर नेता ममता शाक्य भाजपा में शामिल, निर्दलीय चुनाव जीतकर राजनीति में रखा था कदम

    ये भी पढ़ेंः Gold Price: बढ़ती कीमतों के बीच राहत भरी खबर, सोने के दाम में आई तेजी से गिरावट, युवतियों में कस्टमाइज्ड ज्वैलरी की बढ़ी मांग

    दूसरी पत्नी ने रजामंदी से की शादी

    दूसरी पत्नी के अनुसार तीनों की रजामंदी से शादी हुई थी। पहली पत्नी झूठे आरोप लगाकर झगड़ा करती है। पति का कहना है कि दोनों को बराबर खर्च देता है। बच्चों की भी पूरी जिम्मेदारी उठाता है।दोनों में से किसी को भी कोई दिक्कत होने पर उसे देखना पड़ता है।