आगरा में बेजुबान से क्रूरता की हदें पार, कुत्ते को पत्थर और डंडों से पीटकर मार डाला, बोरे में बंद कर फेंका
Agra News हरीपर्वत क्षेत्र की लंगड़े की चौकी का मामला। बोरी में डालकर ले जाते युवक सीसीटीवी में कैद। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वाटर वर्क्स चौराहे पर मिला शव पोस्टमार्टम कराने पर अड़े लोग। आरोपित बोले वाहन की चपेट मे आकर हुई मौत पुलिस ने लोगों को पकड़ा।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में कुत्ते से क्रूरता की एक और घटना सोमवार को सामने आई। हरीपर्वत के लंगड़े की चौकी क्षेत्र में कुछ लोग गली में रहने वाले कुत्ते को बोरे में डालकर ले गए। आरोप है कि बोरे में बंद कुत्ते को डंडों और पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला। उसे वाटर वर्क्स चौराहे पर बंद बोरे में फेंक दिया।
जानकारी हाेने पर गली के लोगों ने हंगामा कर दिया।कुत्ते के शव को गली में रखकर पोस्टमार्टम की मांग पर अड़ गए। मामले में ट्ववीट के बाद पुलिस पहुंच गई। उसने दाे लोगों को पकड़ा है, पूछताछ कर रही है।
अनजान लोगों पर भौंकता था कुत्ता
घटना रविवार रात करीब 11 बजे की बताई गई है। लंगड़े की चौकी निवासी रवि ने बताया कि गली में रहने वाला कुत्ता अपरिचित लोगों को देखकर भौंकता था। जिससे गली के कुछ लोग उसे आए दिन मारते थे। रविवार रात को कुत्ता गली में रहने वाले गब्बर सिंह के ई-रिक्शा में बैठा था। इसी दौरान 10 से 12 लोग वहां पहुंचे। कुत्ते काे पकड़ने का प्रयास किया।
लोगों ने कुत्ते को पकड़ लिया
वह गब्बर के घर में घुस गया। लोगों ने कुत्ते को घर में घुसकर पकड़ लिया। गब्बर सिंह की पत्नी और बच्चों ने विरोध किया लेकिन आराेपित नहीं माने। उसे बोरे में डालकर ले गए, जिस पर गली के कुछ बच्चे भी उनके पीछे गए। उन्होंने गली के लोगों को बताया कि आरोपित उसे बोरे में बंद करके डंडे और पत्थर से मार रहे हैं।
बोरे में बंद था कुत्ते का शव
रवि ने बताया कि उन समेत कई लोग वहां पहुंचे। बोरा सड़क पर पड़ा था। उसे खोला तो कुत्ता मृत था। आरोपितों का कहना था कि कुत्ते की वाहन की चपेट में आकर मृत्यु हो गई है।इससे लोग भड़क गए। उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोग कुत्ते के शव का पाेस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत अरविंद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पशु प्रेमी ने वीडियो को किया ट्वीट
कुत्ते के साथ क्रूरता की घटना और उसके वीडियो को पशु प्रेमी विनीता अरोड ने ट्ववीट किया। उन्होंने कहा कि कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम होना चाहिए। जिससे यह पता लग सके कि उसकी हत्या हुई या हादसे में मृत्यु हुई है।
डेढ़ वर्ष पहले भी खौलता हुआ पानी फेंका था
लंगड़े की चौकी निवासी रवि ने बताया कि जिन लोगों पर कुत्ते की हत्या का आरोप है, उन्होंने डेढ़ वर्ष पहले उस पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया था। तब लोगों ने उसका उपचार कराया था। गब्बर सिंह के परिवार और गली के लोगों का कुत्ते से विशेष लगाव था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।