'शहर की प्रथम नागरिक' हेमलता दिवाकर को डीएम नवनीत चहल ने दिलाई शपथ, कहा- हर क्षेत्र में नंबर वन बनाएंगे आगरा
Agra Mayor Oath आगरा में अब तक भाजपा का ही मेयर चुना गया है। इस बार हेमलता दिवाकर ने एक लाख से अधिक मतों से बसपा को हराकर मेयर की सीट पर भाजपा का परचम फहराया था। शनिवार को मुहूर्त में उन्हें डीएम नवनीत चहल ने शपथ ग्रहण कराई।