शहर की सरकार: कानपुर में प्रमिला पांडेय ने ली दूसरी बार महापौर की शपथ, गूंजा 'कहो द‍िल से अम्मा फिर से' नारा

Kanpur City Government कानपुर में आज प्रम‍िला पांडेय ने दूसरी बार महापौर पद की शपथ ली तो कहो द‍िल से अम्‍मा फ‍िर से नारा गूंज उठा। शपथ ग्रहण समारोह में व‍िधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना और ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।