Diwali 2022: इस दिवाली कार की सवारी, ताजनगरी में धनतेरस पर बंपर होगी डिलीवरी, कई मॉडल्स पर वेटिंग
Diwali 2022 चमका बाजार धनतेरस पर घर आएगी मनपसंद कार। एक हजार से अधिक ग्राहकों ने धनतेरस की ले रखी है तारीख। वेटिंग के कारण मायूस होकर भी लौट रहे लोग। मारुति की वैगनआर अल्टो के-10 ने बाजार पर जमा रखा है कब्जा। ईको कार चल रही शार्ट।

आगरा, जागरण संवाददाता। दीपावली से ठीक पहले कार बाजार जमकर चमक बिखेर रहा है। मनपसंद कार धनतेरस पर घर लाने का सपना देख रहे लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा रखी है। विभिन्न एसयूवी और सडान कार पर एक महीने से लेकर 10 महीने तक की वेटिंग है। बुकिंग करा चुके ग्राहकों ने नवरात्र से गाड़ियों काे उठाना शुरू कर दिया है, लेकिन एक हजार से अधिक गाड़ियां धनतेरस पर डिलीवर होंगी। वहीं जिन्होंने पहले से बुकिंग नहीं कराई है और सीधे दीपावली से पहले शोरूम पहुंच रहे हैं, उनको मायूस होना पड़ रहा है।
ब्रेजा, वैगनआर की जबरदस्त मांग
मारुति की वैगनआर, अल्टो, के-10 ने बाजार पर कब्जा जमा रखा है। वैगनआर सीएनजी माडल वीएक्सआइ सबसे ज्यादा मांग में है। वहीं एसयूवी में ब्रेजा के टाप माडल की सबसे ज्यादा मांग है, वहीं बेस माडल को भी पसंद किया जा रहा है, लेकिन ढाई से तीन महीना वेटिंग हैं। अर्टिगा की जबरदस्त मांग है। सीएनजी से चलने वाली इस कार पर एक महीना पहले 24 सप्ताह की वेटिंग थी, जो अब एक वर्ष हो गई है। स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर पर भी चार सप्ताह वेटिंग चल रही है। अल्टो, के-10, सिलेरियो उपलब्ध हैं, लेकिन ईको कार शार्ट हो गई है।
नेक्सान पर तीन, पंच पर दो महीना वेटिंग
टाटा की नेक्सान, पंच की मांग सर्वाधिक है। नेक्सान पर तीन महीना और पंच पर दो महीना वेटिंग चल रही है। इन कारों को पांच सितारा रेटिंग मिली हुई है। ऐसे में पहले बुक करा चुके लोगों को ही डिलीवरी मिल पा रही है। वहीं सफारी, टियागो, टैगोर, अल्ट्रोज, हैरियर पर भी एक महीने की वेटिंग है।
क्रेटा पर सात, ट्यूशान पर 11 महीना वेटिंग
दीपावली पर हुंडई की क्रेटा लाने का सपना देख रहे लोगों को सबसे ज्यादा निराशा है। इस पर सात महीने की वेटिंग चल रही है, जिससे प्रतिदिन शोरूप से पांच से सात लोगों को लौटना पड़ रहा है। कुछ बुकिंग भी करा रहे हैं। वहीं ट्यूशान की तो अभी तक छह डिलीवरी की हो सकी हैं, इस पर 11 महीना की वेटिंग चल रही है।
इनकी भी खूब मांग
किया की सोनेट, कारेंस, सेल्टास कार की मांग है। कारेंस पर पांच महीना तो सोनेट, सेल्टास पर ढाई से तीन महीना वेटिंग हैं। वहीं रेनाल्ट में काइगर, ट्राइबर मांग में बनी है। इनपर भी एक महीना की वेटिंग चल रही है। वहीं क्विड की मांग दीपावली से पहले दोगुनी हो गई है। ये उपलब्धता में है।
ये है स्कीम
कारों पर सभी कंपनियों ने स्कीम चला रखी है। वेटिंग वाली कारों को इससे दूर रखा गया है। वहीं कई अन्य माडल पर कार्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट उपलब्ध है।
ब्रेजा पर वेटिंग बढ़कर तीन महीना हो गई है। वैगनआर, अल्टो ने बाजार में मजबूत पकड़ बना रखी है। धनतेरस पर 350 से 400 कारों की डिलीवरी की जाएगी।
प्रेम सागर तिवारी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मारुति केटीएल, कमला नगर
पंच, नेक्सान की मांग सबसे ज्यादा है। अधिकतर ग्राहक धनतेरस पर ही गाड़ी उठानी चाहते हैं, लगभग 75 कार की डिलीवरी होगी। पहले से बुकिंग नहीं कराने वाले ग्राहकों को निराश होना पड़ रहा है। वैन्यू और वरना पर भी तीन से चार महीने की वेटिंग चल रही है।
मयंक बंसल, डायरेक्टर, अरविंद मोटर्स, लायर्स कालोनी
क्रेटा सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है, लेकिन वेटिंग के कारण सभी ग्राहकों का कार घर लाने का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। वहीं ट्यूशान भी लोगों की बड़ी पसंद बनी हुई है।
सिद्धांत गर्ग, डायरेक्टर एनआरएल हुंडई
धनतेरस पर 70 से 75 कार की डिलीवरी होगी। रेनाल्ट में सेल्टास सर्वाधिक पसंद की जा रही है। वहीं सेल्टास, कारेंस, क्विड की भी खूब मांग है।
आशुतोष बंसल, डायरेक्टर, प्रेम व्हील्स, मथुरा हाईवे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।