Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: 10 रुपये के रसगुल्ले ने रोका दो दुल्हनों का निकाह, विदाई के आंसुओं की जगह बरात वापसी से करुण क्रंदन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 08:56 PM (IST)

    Agra News आगरा में एक शादी के दौरान हुए बवाल के बाद लड़की वालों का अारोप दहेज में मांग रहे थे कार और पांच लाख रुपये। शादी समारोह में हुए बवाल की वीडियो रिकार्डिंग देखेगी पुलिस। एक युवक की बरात में हुए बवाल के दौरान मौत हो गई।

    Hero Image
    Agra News: बरात में हुए बवाल के बाद लौटी बरात।

    आगरा, जागरण टीम। आगरा में दस रुपये के रसगुल्ले ने दो दुल्हनों का निकाह रोक दिया। बरात लौटने के बाद गुरुवार की सुबह दोनों दुल्हनाें की आंखों में विदाई की आंसुओं की जगह क्रंदन देख वहां मौजूद लोग दुखी थे। शादी की तैयारी में लड़की पक्ष के लाखाें रुपये बर्बाद हो गए। लड़की पक्ष के लोग अब दूसरी जगह उनका रिश्ता खोज रहे हैं। वहीं, लड़कियाें के पिता उस्मान कुरैशी का आरोप है कि लड़के वाले दहेज में पांच लाख रुपये और कार मांग रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीने से चल रही थी शादी की तैयारी

    उस्मान और उनका परिवार दोनों बेटियों की शादी की तैयारियां करीब एक महीने कर रहा था। बुधवार की रात को निकाह और गुरुवार को विदाई की रस्म होनी थी। बरात लौटने के बाद गुरुवार को दोनों दुल्हन स्वजन के गले मिलकर रोने लगीं। वहां मौजूद लोग उन्हें दिलासा देते रहे, लेकिन क्रंदन ने उनकी आंखें भी नम कर दीं। वहीं, लड़की के पिता उस्मान कुरैशी का आरोप है कि लड़के वालों ने अचानक दहेज में पांच लाख रुपये और कार की मांग कर दी। जिसका विरोध करने पर अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट की शुरूआत बरातियों ने की थी।

    बरातघर के सीसीटीवी कैमरे मिले बंद

    वहीं, लड़की पक्ष के आरोप को बराती पक्ष के लोग नकार रहे हैं। उनका कहना है कि लड़़की वाले अपने बचाव के लिए आरोप लगा रहे हैं। वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि शादी के दौरान के वीडियो फुटेज चेक किए जाएंगे। वहीं, बरातघर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे।

    मुकदमे में ये हुए नामजद

    मरने वाले सनी के चाचा काला ने एत्मादपुर थाने में हत्या, मारपीट, साक्ष्य नष्ट करने की धारा में अभियोग पंजीकृत कराया है। जिसमें आसिफ उर्फ टिल्लू, अलकाश, अनवार, राशिद, दिलशाद, मन्नू, मोनू, शेट्टी और रिजवान को नामजद किया है। प्रशिक्षु सीओ अरीब अहमद ने बताया कि पुलिस साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी।

    ये भी पढ़ें...

    Agra Crime News: गुलाब जामुन में चक्कर में शादी में चले जमकर चाकू, एक युवक की मौत, नहीं हुआ निकाह

    comedy show banner
    comedy show banner