Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Crime News: गुलाब जामुन में चक्कर में शादी में चले जमकर चाकू, एक युवक की मौत, नहीं हुआ निकाह

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 09:23 AM (IST)

    Agra Crime News एत्मादपुर के विनायक भवन में मुस्लिम परिवार की थी शादी। खंदाैली से आई थी दो युवकाें की बरात। शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही छिड़ गया गुलाब जामुन को लेकर विवाद। बर्तन और कुर्सी फेंके जाने के बाद निकल आए चाकू।

    Hero Image
    Agra Crime News:एत्मादपुर में शादी में झगड़े के बाद गुरुवार सुबह मौके पर जांच करती फोरेंसिक टीम।

    आगरा, जागरण संवाददाता। शादी में गुलाब जामुन को लेकर विवाद ऐसा बढ़ा कि नौबत लड़के और लड़की वालाें में चाकू चलने की आ गई। शुरुआत में खाने के लिए रखे बर्तन फिंके और कुर्सियाें से एक दूसरे को मारा गया। चाकू लगने से घायल एक युवक की मौत हो चुकी है और अन्य घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस, दोनाें पक्षाें से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः प्रसादी के लड्डू खाकर बेहोश होकर गिरते गए, शमसाबाद में दो दर्जन से अधिक अस्पताल में भर्ती

    शुरू में समझ नहीं पाए क्या है मामला

    घटना एत्मादपुर की है। यहां मोहल्ला शेखान निवासी उस्मान की बेटियाें की शादी जैनब और साजिया विनायक भवन में चल रही थी। बरातें खंदाैली के मोहल्ला व्यापारी निवासी वाकर के बेटाें जावेद और राशिद की आई थी। नाश्ता आदि के बाद शादी की रस्में शुरू होती, उससे पहले ही गुलाब जामुन को लेकर बरातियाें का विवाद हो गया। बातचीत से बढ़ते हुए मामला मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते पंडाल में भगदड़ मच गई। लोगाें को शुरुआत में समझ ही नहीं आया कि आखिर मामला क्या है। 

    मैरिज होम में मौजूद लड़की पक्ष के लोग। 

    फाेरेंसिक टीम मौके पर

    जिसे जहां जगह मिली, वह वहां जाकर छिप गया। बर्तन और कुर्सियां फेंके जाने लगे। इसी बीत किसी ने चाकू निकाल लिया और उससे प्रहार करने लगा। चाकू लगने से घायल 20 वर्षीय सनी पुत्र खलील की उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं शाहरुख व सनी व अन्य घायल हैं। गुरुवार सुबह पुलिस विनायक भवन पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियाें से पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर है। प्रशिक्षु सीओ सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मिठाई को लेकर विवाद हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। जिसमें से उपचार के दौरान सुबह एक युवक की मौत हो चुकी है। निकाह किये बगैर ही बारात वापस चली गई है। 

    comedy show banner
    comedy show banner