Dhanteras 2021: कोविड काल में हर घर पहुंचा इम्यूनिटी बूस्टर, जानिए कितनी बढ़ी बिक्री
Dhanteras 2021 कोविड की दोनों लहरों में आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री का ग्राफ लगभग 100 गुना बढ़ा। काढ़ा और अन्य हर्बल उत्पादों का भी भारी क्रेज। हर उत्पाद की एमआरपी बढ़ा दी गई। विक्रेताओं के कमीशन में भी इजाफा किया गया।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोविड काल में दवा बाजार की शक्ल-ओ-सूरत ही बदल गई। लाकडाउन में जहां फार्मा बाजार में दवाओं की बिक्री प्रभावित हुई है, वहीं, इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने वाली दवाओं की मांग बढ़ी है। हर घर में इम्यूनिटी बूस्टर पहुंच गया है। ऐसे में आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री ने भी रफ्तार पकड़ी है। थोक और फुटकर दवा कारोबार से जुड़े जानकारों की माने तो कोविड की दोनों लहरों में आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री का ग्राफ लगभग 100 गुना बढ़ा है। काढ़ा और अन्य हर्बल उत्पादों के प्रति तो अभी भी भारी क्रेज है। कोविड काल में अस्पताल भर गए। लक्षणों के आधार पर इलाज किया जा रहा था। बाद में पता चला कि वायरस को हराने के लिए मजबूत प्रतिरोधक क्षमता का होना जरूरी है। यहीं से आयुर्वेद के बाजार में बूम आया। थोक दवा बाजार में साल भर का स्टाक चंद दिनों में खत्म हो गया। आयुर्वेदिक दवाएं बनाने वाली कंपनियां भी हैरत में पड़ गईं। बाजार से दवाएं खत्म हुईं तो आनलाइन बिक्री 100 गुना से भी अधिक बढ़ गई। हर घर में जड़ी बूटियों से बने उत्पाद नजर आने लगे। विशेषकर बच्चों और अधिक उम्र के लोगों के लिए ऐसे उत्पाद रखना जरूरी हो गया। दवा बाजार के जानकारों की मानें तो आयुर्वेदिक उत्पादों की इतनी बिक्री इतिहास में कभी नहीं हुई। कंपनियों ने भी इस मौके को जमकर भुनाया। हर उत्पाद की एमआरपी बढ़ा दी गई। विक्रेताओं के कमीशन में भी इजाफा किया गया।
वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य कविता गोयल, आयुर्वेदाचार्य बी के त्यागी, आयुर्वेदाचार्य के के अग्रवाल व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी जे के राना की माने तो कोविड काल में ही नही वर्तमान में भी देशी औषधियों पर अधिक जोर है। मसलन हल्दी, अदरक, काली मिर्च, अश्वगंधा, नीम, तुलसी, पुदीना युक्त औषधियां अब भी हाथों-हाथ बिक रही। डेंगू व वायरल में इनकी बिक्री खूब हो रही है। इनके साथ विटामिन-सी और डी बढ़ाने वाले फार्मूले भी जमकर खरीदे जा रहे है। इनमें टेबलेट के साथ कैप्सूल और सीरप भी शामिल है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी जे के राना ने बताया कि कोविड की दोनों लहरों में आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री का ग्राफ लगभग 100 गुना बढ़ा। यानि दवा बाजार के कुल लगभग 180 करोड़ के कारोबार में 30 से 40 करोड़ की हिस्सेदारी आयुर्वेदिक दवाओं की रही। चूंकि एलोपैथी में सिर्फ कोविड के मतलब की दवाएं ही बिकीं। इसी के साथ देशी बाजार भी बूम पा गया। वर्तमान में भी आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री सामान्य की तुलना में लगभग 30 गुना बढ़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।