Dengue in Agra: बुखार है और लक्षण हैं ये, देर न करें, आगरा में डेंगू की जांच से लेकर इलाज तक होगा निश्शुल्क
Dengue in Agra जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए 20 बेड का वार्ड बनाया जा चुका है यहां छह डाक्टरों की डयूटी लगाई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में डेंगू के 15 केस मिले हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं इसके साथ ही डेंगू के केस भी मिलने लगे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मरीज और डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच औरइ लाज की जिला अस्पताल में निश्शुल्क व्यवस्था की है। जिला अस्पताल में 20 बेड का डेंगू अस्पताल बनाया गया है। यहां छह डाक्टरों के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की डयूटी लगाई गई है।
ये भी पढ़ेंः आगरा में पार्कों में विकसित किए जा रहे ओपन जिम, नगर निगम को बोले लोग, थैंक यू
डेंगू के लिए अलग व्यवस्था
जिला अस्पताल में डेंगू अस्पताल बनाया गया है। प्रमुख अधीक्षक डा. अशोक अग्रवाल ने बताया कि पीकू वार्ड को डेंंगू अस्पताल बना दिया गया है। सामान्य मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है, यहां अब डेंगू के मरीज ही भर्ती किए जाएंगे। छह डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किया गया है, ये छह छह घंटे की डयूटी देंगे। डेंगू के मरीजों की जांच और इलाज की निश्शुल्क व्यवस्था एसएन और जिला अस्पताल में की गई है।
निजी लैब की डेंगू की रिपोर्ट की जांच
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में डेंगू के 15 केस मिले हैं। इसमें निजी लैब द्वारा दी जा रही डेंगू की पाजिटिव रिपोर्ट शामिल नहीं है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि निजी लैब से डेंगू की पाजिटिव रिपोर्ट वाले मरीजों का ब्योरा लिया जा रहा है। 19 मरीजों का ब्योरा मिल चुका है, इनके घर स्वास्थ्य विभगा की टीम भेजकर सर्वे कराया गया। परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं। निजी लैब की पॉजिटिव रिपोर्ट के कुछ सैंपल की जांच एसएन के माइक्रोबायोलाजी विभाग से कराई जाएगी। इस रिपोर्ट में अंतर मिलने पर केजीएमयू, लखनऊ सैंपल भेजे जाएंगे।
डेंगू के संकेत जिनको न करें नज़रअंदाज़
- पेट दर्द
- लगातार उल्टियां होना
- क्लिनिकल फ्लूएड का जमा होना
- म्यूकोसल ब्लीड
- बेचैनी और कमज़ोरी
- लिवर के आकार का 2cm से ज़्यादा बढ़ जाना
- प्लेटलेट्स भी तेज़ी से गिरते हैं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।