Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepak Chahar Wedding: हल्दी की रस्मों के बीच जमकर मस्ती, पंजाबी गीतों पर थिरके दीपक और जया, देखें तस्वीरें

    By Abhishek SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 04:41 PM (IST)

    Deepak Chahar Wedding भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीपक चाहर की दूसरी पारी की शुरुआत हो रही है बरात की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं दीपक और जया ने हल्दी की रस्मों पर जमकर मस्ती की। हल्दी की रस्म के दौरान दीपक के भाई राहुल भी मौजूद रहे।

    Hero Image
    Deepak Chahar Wedding: दीपक चाहर की हल्दी की रस्में संपन्न हुईं।

    आगरा, जागरण संवाददाता। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज के बुधवार दोपहर हल्दी लगाई गई। होटल जेपी पैलेस में हुई हल्दी की रस्म में दोनों के स्वजनों ने उनके हल्दी लगाई।

    इस दौरान कपल समेत पारिवारिक सदस्य व रिश्तेदार पंजाबी गीतों पर थिरकते हुए नजर आए। शाम को बरात चढ़ेगी, जिसमें पंजाबी व फिल्मी गीतों पर बराती झूमते हुए नजर आएंगे।

    क्रिकेटर दीपक चाहर और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज की शादी की रस्में मंगलवार को होटल जेपी पैलेस में शुरू हुई थीं। मंगलवार शाम मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई थी। इसमें दीपक और जया ने फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य किया था। दोनों के बीच अच्छी जुगलबंदी देखने को मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार दोपहर होटल में दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई। दीपक ने लाइट पिंक कलर का कुर्ता और जया ने लाल रंग की साड़ी पहनी। परिवार वालों ने दोनों के हल्दी लगाई। पार्श्व में गूंजते पंजाबी गीत दिल ले गई ओय कुड़ी पंजाब दी... पर दीपक और जया के साथ ही उनके रिश्तेदार थिरकते रहे। रिश्तेदारों ने उनके ऊपर फूलों की वर्षा की। दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर ने भी हल्दी की रस्म में दीपक के हल्दी लगाई।

    दीपक की बरात शाम सात बजे होटल परिसर में निकाली जाएगी। इसमें बैंड ब्लैक कास्ट्यूम में रहेगा। गुलाबबाड़ की जगह फूलों से सजी बांके बिहारी की झांकी रहेगी। मेहमानों का होटल पहुंचना शुरू हो चुका है। बरात के बाद शाही दावत होगी।