Deepak Chahar Wedding: दीपक की हुईं जया, बरात में जमकर नाचे दीपक, देखें तस्वीरें
Deepak Chahar Wedding युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर जया भारद्वाज के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध रहे हैं। सितारा होटल में उनकी शादी की रस्में हैं। आगरा के सुधीर बैंड की धुनों पर बराती जमकर नाचते दिखाई दिए। दीपक भी गीतों की धुनों पर थिरकते नजर आए।

आगरा, जागरण संवाददाता। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर और उनकी मंगेतर जया भारद्वाज बुधवार को शादी के पवित्र बन्धन में बंध गए। होटल जेपी पैलेस के परिसर में बरात निकली। क्रीम कलर की शेरवानी और राजस्थानी साफा पहने हुए दीपक का लुक देखते ही बन रहा था। बरात में बैंड की धुनों पर बरातियों के साथ घोड़ी पर सवार दीपक भी थिरकते रहे। वरमाला हुई तो तालियां गूंज उठीं। पीच कलर के लहंगा-चुनरी में जया बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
दीपक और जया की शादी की रस्में मंगलवार को होटल जेपी पैलेस में शुरू हुई थीं। पहले दिन मेहंदी व संगीत की रस्में हुई थीं। बुधवार दोपहर हल्दी की रस्म हुई, जिसमें पंजाबी गीतों पर रिश्तेदारों के साथ दीपक और जया थिरकते हुए नजर आएं।
रिश्तेदारों ने दोनों पर फूलों की वर्षा की। शाम 7:30 बजे के करीब होटल जेपी पैलेस के परिसर में बरात चढ़ना शुरू हुई। सफेद घोड़ी पर सवार दीपक के बैकड्रॉप में गुलाबबाड़ की जगह फूलों से सजी बिहारी जी की झांकी थी।
सुधीर बैंड द्वारा बजाए जा रहे फिल्मी व पंजाबी गीतों पर बरातियों ने जमकर डांस किया। दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर ने बरात में जमकर डांस क़िया। बरातियों को नाचते हुए देखकर दीपक भी स्वयं को थिरकने से रोक नहीं सके।
दीपक के परिवार ने बैंड को पहले ही बरात में बजाए जाने वाले गानों की लिस्ट दी थी। बरात में दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर, बहन मालती चाहर समेत रिश्तेदार व करीबी मित्र शामिल रहे।
बरात की हुई थी रिहर्सल
बरात की रिहर्सल करीब 12 दिन पूर्व गोयनका-चाहर क्रिकेट एकेडमी में हुई थी। इसमें बैंड व घोड़ी भी मंगवाई गई थी। आज होगा दिल्ली में रिसेप्शनगुरुवार को दिल्ली स्थित होटल आइटीसी मौर्या के कमल महल बैंक्वेट हाल में रिसेप्शन होगा। इसमें भारतीय टीम और आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।