DBRAU: पंद्रह साल में स्कूटर से मर्सिडीज तक पहुंच गया कुलपतियों का दलाल, 100 करोड़ का है टर्नओवर
DBRAU 100 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनी का मालिक है वह। खाते में 20 करोड़ हाल ही में मिला डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का काम पूछताछ में मिली जानकारी। 250 कर्मचारी करते हैं कंपनी में काम। कमिशन के खेल से बनता रहा कुलपतियों का खास।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में कमीशन के खेल का दलाल अजय मिश्रा पंद्रह साल पहले स्कूटर से चलता था। फोटो स्टेट व प्रिंट का काम करने वाले अजय ने ऐसा शार्ट कट लगाया कि पंद्रह साल में उसकी कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ तक पहुंच गया। अब वह आलीशान कोठी में रहता है और मर्सिडीज कार से चलता है। एसटीएफ की पूछताछ में जब उसके बिजनेस के सफर की जानकारी हुई तो सभी चौंक गए। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा गया है। डिजिटेक्स टेक्नोलाजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डेविड मारियो डेनिस ने लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और एक्सएलआइसीटी कंपनी के मालिक अजय मिश्रा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है। इसमें बिल पास कराने के नाम पर 15 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप है। एसटीएफ ने अजय मिश्रा से पूछताछ की तो विश्वविद्यालय का चौंकाने वाला कमीशन का खेल उजागर हुआ। लखनऊ के खुर्रम नगर निवासी अजय मिश्रा के पिता स्व. गौरीशंकर मिश्रा बैंक से सेवानिवृत्त थे।
कमिशन के दम पर बना कुलपतियों का खास
अजय मिश्रा पढ़ाई में शुरुआत से औसत था। 12वीं में उसे 59 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। इसके बाद उसने 1988 में लखनऊ से ही बीकाम किया। वर्ष 2000 तक उसने सीए की तैयारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद कंप्यूटर डेटा प्रोसेसिंग का काम शुरू कर दिया। उस समय वह स्कूटर से चलता था और पैतृक घर में ही रहता था। धीरे-धीरे उसने अपना काम बढ़ाया और कमीशन और संपर्क से आगे बढ़ा। कमीशन के दम पर वह सभी कुलपतियों का खास बनता रहा। अजय मिश्रा ने एसटीएफ को बताया कि वर्तमान में उसकी कंपनी में 250 कर्मचारी हैं। 100 करोड़ का वार्षिक टर्न ओवर है और 20 करोड़ रुपये कंपनी के खाते में हैं। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की दलाली लेने वाला अजय मिश्रा कई अन्य कुलपतियों का भी खास रहा है। वह कमीशन के दम पर शिक्षण संस्थानों में अनावश्यक उपकरण आदि की भी सप्लाई देता था। कुलपतियों की सांठगांठ से ही उसकी कंपनी का टर्नओवर गुणात्मक रूप में बढ़ता गया। कमीशन की कमाई भी उसकी कंपनी में लगे होने की आशंका है। एसटीएफ टीम को पूछताछ में वह उन्हें अपना भगवान बताकर चुप हो जाता था। एसटीएफ को प्रो. विनय कुमार पाठक के अलावा कई अन्य कुलपतियों से अजय मिश्रा की सांठगांठ के साक्ष्य भी मिले हैं। इनकी भी जांच की जा रही है।
अजय मिश्रा ने लिया नकद कमीशन
अजय मिश्रा ने प्रो. विनय कुमार पाठक के लिए एजेंसी से कमीशन के रूप में नकदी ली थी। इसे उसने अपने कई परिचितों और अन्य खातों में जमा कराया है। आरोपित ने बचने के लिए पहले कहा कि उसने रकम के बदले डेविड को सामान दिया था। उसका बिल मांगने पर उसने फर्म की ओर बिल भी उपलब्ध करा दिया। एसटीएफ उसके बिल की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।