Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinay Kumar Pathak: एसटीएफ ने आगरा में लिया पूर्व कुलपति के कार्यकाल का ब्योरा, कई घंटे जुटाईं जानकारी

    By Yashpal SinghEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 06:39 PM (IST)

    Dbrau पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही आगरा में एसटीएफ सक्रिय हो गई है। एसटीएफ की टीम कई घंटे तक विश्वविद्यालय और खंदारी कैंपस में रुकी और यहां पूछताछ की। पूर्व कार्यवाहक कुलपति के कार्यकाल के कार्य निर्णय व अन्य जानकारी ली।

    Hero Image
    Dbrau: आगरा के डा भीमराव आंबेडकर विवि में एसटीएफ ने ली जानकारी।

    आगरा, जागरण संवाददाता। लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत होने के बाद सोमवार को एसटीएफ की आगरा यूनिट विश्वविद्यालय पहुंच गई। कई घंटे तक एसटीएफ की टीम विश्वविद्यालय में रही। टीम ने प्रो. पाठक के कार्यकाल के भुगतान की जानकारी जुटाई गई। कई मामलों में मानकों की अनदेखी कर निर्णय लेने के मामले सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ कर रही हैं विवि में फर्जीवाड़ की जांच

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसटीएफ विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़े की जांच कर रही है। रविवार को डिजिटेक्स कंपनी के प्रबंध निदेशक डेविड ने प्रो. विनय पाठक और उनके खास अजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। एसटीएफ ने अब साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। सोमवार दोपहर 12 बजे एसटीएफ टीम डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पहुंची।

    ये भी पढ़ें...

    UP: सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डा. विनय पाठक पर लखनऊ में एफआइआर, कमीशन लेने का लगा आरोप

    यहां पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. पाठक के कार्यकाल का पूरा ब्योरा मांगा।कई घंटे तक रुकी टीम ने साक्ष्य जुटाए। कई कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की।पूर्व कार्यवाहक कुलपति के कार्यकाल के भुगतान, निर्माण कार्य व अन्य निर्णयों की जानकारी ली। साक्ष्य लेने के बाद टीम वापस चली गई। 

    comedy show banner
    comedy show banner