Agra: दसवीं की तैयारी के लिए बेटी से छीना मोबाइल, नाराज छात्रा ने उठाया ऐसा कदम कि चार दिन से परेशान परिवार
Agra News In Hindi Today पिता के मोबाइल लेने से नाराज होकर बेटी घर छोड़ कर चली गई। चार दिन से स्वजन उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। स्वजन ने उसकी खोजीन आरंभ कर दी। सहेलियों और सहपाठियों से जानकारी की लेकिन कुछ नहीं बता सके। पिता को डर है कि बेटी कहीं गलत हाथों में न पड़ जाए।

जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा के ट्रांस यमुना इलाके में पिता के मोबाइल लेने से नाराज छात्रा चार दिन पहले घर छोड़कर चली गई। तलाश में जुटे स्वजन बेटी का सुराग नहीं मिलने पर अनहाेनी की आशंका जता रहे हैं। उनका बुरा हाल है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस छात्रा का इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बने अकाउंट खंगाल रही है।
दवा कंपनी में कर्मचारी हैं लड़की के पिता
ट्रांस यमुना इलाके में रहने वाली छात्रा के पिता ने बताया कि एक दवा कंपनी में बिक्री कर्मचारी हैं। पुत्री दसवीं की छात्रा है। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पिता ने बेटी का मोबाइल ले लिया था। बेटी ने मोबाइल लौटाने की जिद की तो उन्होंने सिम निकालकर मोबाइल उसे दे दिया। बेटी से कह दिया कि बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद वह मोबाइल देंगे।
ये भी पढ़ेंः Agra: टिफिन सर्विस की आड़ में अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी, आबकारी और पुलिस की टीम ने अपार्टमेंट में मारा छापा
29 की शाम को घर से निकली बेटी
इससे बेटी नाराज हो गई थी। वह 29 सितंबर की शाम चार बजे घर से निकली थी। शाम सवा छह बजे तक नहीं आई तो छोटी बेटी को कोचिंग भेजा। वहां पता चला कि छात्रा पढ़ने नहीं आई थी। परिवार ने काफी तलाशा लेकिन सुराग नहीं लगा। स्वजन को डर सता है कि बेटी किसी मुसीबत में न फंस जाए। ट्रांस यमुना थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ेंः UP: यूपी में हुई जातीय जनगणना तो 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर जाएगा अन्य पिछड़ा वर्ग, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
एसीपी छत्ता सर्किल आरके सिंह ने बताया कि छात्रा का पता लगा उसकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।