Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: टिफिन सर्विस की आड़ में अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी, आबकारी और पुलिस की टीम ने अपार्टमेंट में मारा छापा

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 01:36 AM (IST)

    आबकारी विभाग और कमला नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार रात मुगल रोड कमलानगर स्थित प्रेम रतन अपार्टमेंट में छापा मारा। अपार्टमेंट की तीसरी मंजिला के फ्लैट का दरवाजा तोड़ा। बेड में 180 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। टिफिन सर्विस की आड़ में शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी। स्कूटी की डिग्गी में 12 बोतल शराब मिली।

    Hero Image
    टिफिन सर्विस की आड़ में अंग्रेजी शराब की भी होम डिलीवरी की जा रही है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आबकारी विभाग और कमला नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार रात मुगल रोड कमलानगर स्थित प्रेम रतन अपार्टमेंट में छापा मारा। अपार्टमेंट की तीसरी मंजिला के फ्लैट का दरवाजा तोड़ा। बेड में 180 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। टिफिन सर्विस की आड़ में शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी। स्कूटी की डिग्गी में 12 बोतल शराब मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम रतन अपार्टमेंट के शैली और वंश भटनागर लंबे समय से टिफिन सर्विस चला रहे हैं। टिफिन सर्विस की आड़ में अंग्रेजी शराब की भी होम डिलीवरी की जा रही है। जिले में यह तीसरा मामला है। इससे पूर्व एक मामला सिकंदरा और दूसरा जगदीशपुरा में पकड़ा जा चुका है। 

    हरियाणा, चंडीगढ़ की बोतलें मिली

    मंगलवार रात आठ बजे आबकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार और कमला नगर थाना की पुलिस ने छापा मारा। शैली और वंश फ्लैट में ताला लगाकर भाग खड़े हुए। पुलिस टीम ने फ्लैट का ताला तोड़ा। बेड की तलाशी ली तो इसमें हरियाणा, चंडीगढ़ राज्य की शराब की बोतलें मिलीं। 

    यह भी पढ़ें: UP Outsourcing Employees: आउटसोर्सिंग कर्मि‍यों को बड़ी राहत, योगी सरकार के न‍िर्देश पर NHM ने ल‍िया ये फैसला

    इंस्पेक्टर ने बताया…

    इंस्पेक्टर ने बताया कि बेड से 180 बोतल शराब जब्त की गई। पार्किंग में खड़ी वंश के स्कूटी की डिग्गी का ताला तोड़ा गया। इससे 12 बोतल शराब मिली। राजेश कुमार ने बताया कि लंबे समय से शैली और वंश द्वारा शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    यह भी पढ़ें: आगरा समेत इन इलाकों के लिए खतरनाक साबित होगा 8 की तीव्रता वाला भूकंप, माइक्रो फ्रैक्चर प्लेट़्स पर बसे हैं शहर