Agra: टिफिन सर्विस की आड़ में अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी, आबकारी और पुलिस की टीम ने अपार्टमेंट में मारा छापा
आबकारी विभाग और कमला नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार रात मुगल रोड कमलानगर स्थित प्रेम रतन अपार्टमेंट में छापा मारा। अपार्टमेंट की तीसरी मंजिला के फ्लैट का दरवाजा तोड़ा। बेड में 180 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। टिफिन सर्विस की आड़ में शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी। स्कूटी की डिग्गी में 12 बोतल शराब मिली।

जागरण संवाददाता, आगरा। आबकारी विभाग और कमला नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार रात मुगल रोड कमलानगर स्थित प्रेम रतन अपार्टमेंट में छापा मारा। अपार्टमेंट की तीसरी मंजिला के फ्लैट का दरवाजा तोड़ा। बेड में 180 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। टिफिन सर्विस की आड़ में शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी। स्कूटी की डिग्गी में 12 बोतल शराब मिली।
प्रेम रतन अपार्टमेंट के शैली और वंश भटनागर लंबे समय से टिफिन सर्विस चला रहे हैं। टिफिन सर्विस की आड़ में अंग्रेजी शराब की भी होम डिलीवरी की जा रही है। जिले में यह तीसरा मामला है। इससे पूर्व एक मामला सिकंदरा और दूसरा जगदीशपुरा में पकड़ा जा चुका है।

हरियाणा, चंडीगढ़ की बोतलें मिली
मंगलवार रात आठ बजे आबकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार और कमला नगर थाना की पुलिस ने छापा मारा। शैली और वंश फ्लैट में ताला लगाकर भाग खड़े हुए। पुलिस टीम ने फ्लैट का ताला तोड़ा। बेड की तलाशी ली तो इसमें हरियाणा, चंडीगढ़ राज्य की शराब की बोतलें मिलीं।
इंस्पेक्टर ने बताया…
इंस्पेक्टर ने बताया कि बेड से 180 बोतल शराब जब्त की गई। पार्किंग में खड़ी वंश के स्कूटी की डिग्गी का ताला तोड़ा गया। इससे 12 बोतल शराब मिली। राजेश कुमार ने बताया कि लंबे समय से शैली और वंश द्वारा शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।