'ये इतना बड़ा मामला नहीं', आगरा में बालिका से दुष्कर्म पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान
Agra News आगरा में दलित बालिका से दुष्कर्म की घटना पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन का बयान चर्चा में है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सपा मुखिया यहां आएंगे तो सुमन ने कहा कि यह इतना बड़ा मामला नहीं है। उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सुमन ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला।
संवाद सहयोगी l खेरागढ़ (आगरा)। पीडीए को मुद्दा बनाने वाली सपा के सांसद रामजीलाल सुमन का दुष्कर्म की घटना को लेकर दिया गया बयान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे सुमन ने एक सवाल के जवाब में यह कह दिया कि मामला इतना बड़ा नहीं है। सांसद का बयान इंटरनेट मीडिया पर चल रहा है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 अप्रैल की रात दलित समाज की बालिका के पिता दावत में गए थे। गांव का रहने वाला ओमवीर लोधी रात डेढ़ बजे घर के बाहर सोती बालिका को उठा ले गया और पांच सौ मीटर दूर जाकर दुष्कर्म किया। सुबह पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी से उसकी पहचान की। बालिका से दुष्कर्म की घटना के बाद राजनीति गर्मा गई।
शनिवार को भाजपा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह सिरकवार समेत भीम आर्मी, रायल वाल्मीकि आर्मी और भाकियू पदाधिकारी पीड़ित स्वजन से मिले थे। मामला तूल पकड़ने के सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपित को फतेहपुर सीकरी से गिरफ्तार कर लिया।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन।
पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे थे राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन
रविवार दोपहर तीन बजे सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन पार्टी नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। पीड़िता के पिता और बाबा से 20 मिनट एकांत में बातचीत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला, कहा कहीं दलितों की बरात रोकी जा रही है तो कहीं आंबेडकर प्रतिमा तोड़ी जा रही है। वाल्मीकि समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़े हैं।
ये भी पढ़ेंः School Time Change: माैसम विभाग की लू की चेतावनी, UP में बदला स्कूलों का समय; अब इतने बजे होगी छुट्टी
ये भी पढ़ेंः Saint Premanand Maharaj: राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा रास्ता...पांच दिन बाद पदयात्रा पर निकले संत प्रेमानंद
अखिलेश के आने पर कही ये बात
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आएंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या बच्चों सी बात करते हो? ये इतना बड़ा मामला नहीं है। इस परिवार की जो हमसे मदद हो सकती है, करेंगे, राष्ट्रीय अध्यक्षजी की आवश्यकता नहीं है। हम जरूर मदद करेंगे, हमने कह दिया है कि परिवार हमारे संपर्क में रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।