Fire In Agra: पुलिस चौकी के पास बेकरी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान होने से सदमे में दुकानदार
Fire In Agra आगरा के सिकंदरा में एक बेकरी की दुकान में सिलेंडर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में बेकरी का सारा सामान जलकर राख हो गया जिससे दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता,आगरा। सिकंदरा के कारगिल चौराहा से पश्चिमपुरी रोड पर बेकरी के सिलेंडर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सुबह हुए हादसे में बेकरी का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। दुकानदार ने लाखों का नुकसान होने की बात कही है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
पश्चिमपुरी चौकी के निकट आरबी कॉम्प्लेक्स में विवेक कुमार की किमाया फूड एंड बेकर्स नाम से दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान में पीछे की ओर बेकरी की वर्कशाप बना रखी है।सुबह साढ़े आठ बजे के करीब अज्ञात कारणों से बेकरी में रखे सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही देर में दुकान के अंदर से तेज धुआं निकलने लगा।
लोगों ने दमकल विभाग को दी सूचना
लोगों ने बेकरी संचालक और फायरब्रिगेड को सूचना दी। नौ बजे के करीब फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आधे घंटे से अधिक समय की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान दुकान का फर्नीचर समेत ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार विवेक नुकसान के आघात के कारण अभी कच्छ बोलने की स्थिति में नहीं थे।
इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के करणों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः UP News: हरिद्वार के बाद बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में हादसा, करंट फैलने से मची भगदड़ में 2 की मौत; 37 घायल
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: आज से जमकर बरसेगा यूपी में मानसून! इन 14 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।